आकाश अंबानी ने मुंबई टेक वीक में पत्नी श्लोका के लिए अपना प्यार जाहिर किया। उनके बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है, जिससे उनका प्यार फिर से साफ दिखा।
Akash Ambani: मुकेश अंबानी का परिवार हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। हाल ही में पूरा अंबानी परिवार महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचा था। अब अंबानी परिवार के बड़े बेटे और रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी का एक मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुंबई टेक वीक के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी श्लोका मेहता को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।
डेट नाइट या गेमिंग नाइट? आकाश ने दिया मजेदार जवाब
मुंबई टेक वीक में आकाश अंबानी से एक दिलचस्प सवाल पूछा गया। फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 के को-फाउंडर हर्ष जैन ने आकाश से पूछा- 'श्लोका के साथ डेट नाइट या फिर दोस्तों के साथ गेमिंग नाइट?' इस पर आकाश अंबानी ने हंसते हुए जवाब दिया- 'श्लोका के साथ गेमिंग नाइट।' उनका यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े और तालियां बजाने लगे।
श्लोका और आकाश की गहरी बॉन्डिंग
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों बचपन के दोस्त थे और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में शादी की। श्लोका, हीरा कारोबारी रसेल और मोना मेहता की बेटी हैं। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए – बेटा पृथ्वी और बेटी वेदा। आकाश और श्लोका हमेशा हर मौके पर साथ नजर आते हैं और इनकी बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रहती है।
महाकुंभ में दिखी आकाश-श्लोका की जोड़ी
हाल ही में महाकुंभ में भी आकाश और श्लोका का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आकाश, श्लोका का हाथ थामे नजर आए। संगम में स्नान के दौरान भी आकाश ने श्लोका का हाथ थाम रखा था और बार-बार उन्हें अपने पास खींचते रहे। दोनों काफी खुश और उत्साहित नजर आए।
फैंस को पसंद आ रही आकाश की हाजिरजवाबी
आकाश अंबानी अपने मजाकिया अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए मशहूर हैं। मुंबई टेक वीक में उनका मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी इस चुटीली टिप्पणी को खूब पसंद कर रहे हैं और कपल की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं।