एक्ट्रेस एंजेल राय ने अज्ञात शख्स के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: सोशल मीडिया स्टार और एक्ट्रेस एंजेल राय इन दिनों मुश्किल में हैं। उन्होंने मुंबई के बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। एक्ट्रेस का आरोप है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसमें उन्हें जिंदा जलाने और काटने तक की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं, आरोपी उन्हें गंदे और आपत्तिजनक मैसेज भी भेज रहा है। इस गंभीर मामले की पुलिस जांच कर रही है।
अज्ञात शख्स पर लगाए गंभीर आरोप
एंजेल राय ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि पिछले कुछ समय से उन्हें धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं। आरोपी उन्हें अश्लील मैसेज भेजने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि शुरुआत में उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जैसे ही उनकी वेब सीरीज ‘घोटाला’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, धमकियों का सिलसिला और बढ़ गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
एंजेल राय की शिकायत के बाद मुंबई के बांगुरनगर पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 75, 78, 79, 351(3), 352, 356(2) और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लगातार धमकियों से डरीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस तरह के लगातार मिल रहे मैसेज और धमकियों से डर लगने लगा था। उन्होंने जब देखा कि मामला गंभीर होता जा रहा है, तब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस का कहना है कि वे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
29 मार्च को रिलीज होगी वेब सीरीज ‘घोटाला’
एंजेल राय सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 25.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘घोटाला’ 29 मार्च को रिलीज होने वाली है। ऐसे में धमकियों के इस मामले ने उनके फैंस को भी चिंता में डाल दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।