SCO समिट 2025 में मोदी, पुतिन और शी चिनफिंग एक मंच पर दिखे। चीनी राष्ट्रपति ने ट्रंप को चेतावनी दी कि कोल्ड वॉर की मानसिकता अब नहीं चलेगी। साझा हितों पर काम करने का आह्वान किया।
SCO Summit 2025: चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में दुनिया के कई बड़े नेता एक साथ नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस मंच पर शामिल हुए। सम्मेलन पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थीं क्योंकि इसमें क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बड़े फैसले होने की उम्मीद थी। इस बीच, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंच से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अब कोल्ड वॉर की मानसिकता या किसी भी तरह की धमकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शी चिनफिंग का सख्त संदेश
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में साफ किया कि SCO सदस्य देशों को आपसी हितों और पारस्परिक सहयोग पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह संगठन आज दुनिया के सबसे बड़े संगठनों में से एक है और इसकी सफलता का श्रेय सभी सदस्य देशों की संयुक्त कोशिशों को जाता है। शी ने कहा कि अब दुनिया को कोल्ड वॉर की मानसिकता से बाहर निकलना होगा और आपसी टकराव व धमकियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
ट्रंप के टैरिफ पर भी साधा निशाना
बता दें जब कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार विभिन्न देशों को टैरिफ बढ़ाने की धमकी देते नजर आते हैं। हाल ही में ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर भारत पर भी 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। अमेरिकी अदालत ने ट्रंप के कई टैरिफ को गैरकानूनी भी करार दिया है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच शी चिनफिंग का यह बयान अमेरिका के लिए सीधा संदेश माना जा रहा है कि चीन अब किसी भी आर्थिक या राजनीतिक धमकी के आगे झुकने वाला नहीं है।
साझा हितों पर काम करने की अपील
चीनी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में SCO देशों से आपसी विश्वास और साझा विकास की दिशा में मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर सभी देश पारस्परिक सहयोग और समान हितों पर ध्यान देंगे तो संगठन न केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक शांति और विकास में भी अहम योगदान देगा।