प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा समेत 25 सेलिब्रिटीज और इंफ्लूएंसर्स के खिलाफ तेलंगाना में अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार-प्रसार को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। तेलंगाना पुलिस ने 25 सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन पर गैरकानूनी ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप है। मामले में अभिनेता प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इन सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स की वजह से कई लोग अपने पैसे गंवा चुके हैं। अब पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
क्यों दर्ज हुई FIR, क्या है मामला?
तेलंगाना में रहने वाले 32 वर्षीय बिजनेसमैन फणींद्र शर्मा ने साइबराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि कई सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, विज्ञापनों और सोशल मीडिया के जरिए सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट कर रहे हैं। इससे युवा वर्ग प्रभावित होकर इन प्लेटफॉर्म्स पर पैसा लगा रहे हैं और भारी नुकसान उठा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उनकी कॉलोनी के कई युवा भी इन ऐप्स की चपेट में आ चुके हैं और उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी है।
किन धाराओं में दर्ज हुआ केस?
तेलंगाना पुलिस ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 112, तेलंगाना गेमिंग एक्ट की धारा 3, 3(A) और 4, साथ ही IT एक्ट की धारा 66(D) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इन अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के फाइनेंशियल नेटवर्क और इनसे जुड़े प्रमोटर्स की भूमिका की जांच कर रही है।
इन सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स के नाम शामिल
इस एफआईआर में टॉलीवुड के बड़े सितारे और कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, मांचु लक्ष्मी, प्रणीता, निधि अग्रवाल जैसे चर्चित नामों के अलावा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स अनन्या श्रीमुखी, सिरी हनुमंतु, श्यामला, वर्षिनी, शोभा, नेहा, पांडु, पद्मावती, इमरान खान, विष्णु प्रिया, हर्ष साई, सन्नी यादव, टेस्टी तेजा और रितु के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
आर्थिक रूप से बर्बाद हो रहे लोग, सरकार उठा सकती है सख्त कदम
एफआईआर में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि ये अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और युवाओं को निशाना बना रहे हैं। ये ऐप्स और वेबसाइट्स लोगों को अपनी मेहनत की कमाई लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, जिससे वे कर्ज में डूब रहे हैं और आर्थिक रूप से बर्बाद हो रहे हैं। इसको लेकर कई राज्य सरकारें पहले ही सख्त कदम उठा चुकी हैं और अब तेलंगाना पुलिस ने भी इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है और इन सेलिब्रिटीज पर क्या असर पड़ता है।