फिल्म मेकर रमेश तौरानी इन दिनों अपनी हालिया फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। मूवी रिलीज होने के बाद अब रमेश तौरानी ने अपनी अन्य फिल्मों के सीक्वल की घोषणा भी कर दी हैं।
एंटरटेनमेंट: फिल्म मेकर रमेश तौरानी ने साल 2024 में कई सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल बनाने का एलान किया हैं। फिल्म बॉर्डर 2, नो एंट्री 2, सरफरोश 2 समेत कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल पर मेकर्स ने रविवार को मुहर लगा दी है। जाने-माने फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने कुछ फिल्मों के अगले पार्ट पर अपडेट जारी किया है। फिल्ममेकर ने बताया कि वह बहुत जल्द रेस 4 की शूटिंग शुरू करने वाले है। साथ ही उन्होंने कुछ पुरानी हिट फिल्मों के सीक्वल बनाने का भी एलान किया हैं।
Subkuz.com ने बताया कि फिल्म 'रेस' साल 2008 में रिलीज हुई थी जिसमें सैफ अली खान, अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, कटरीना कैफ और समीरा रेड्डी ने अहम रोल निभाया था। उसके बाद इसका सीक्वल साल 2013 में रिलीज हुआ था जिसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम लीड रोल की भूमिका में थे।
फिल्म 'रेस-4' में नहीं दिखेंगे भाईजान
फिल्म 'रेस-3' साल 2018 में रिलीज हुई, जिसमे सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह जैसे कलाकार ने अहम रोल निभाया था। Subkuz.com को दिए इंटरव्यू में रमेश तौरानी ने कहां कि रेस-4 की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है। हम जल्द से जल्द फिल्म की कास्टिंग की घोषणा करेंगे। इस फिल्म में सलमान खान को लेकर संशय बना हुआ। यह फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमा में दस्तक दे देगी। लेकिन अभी फिल्म निर्देशन को लेकर तय नहीं हुआ हैं। बता दें कि फिल्म रेस के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पार्ट को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था।
बॉबी देओल की सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल
फिल्म मेकर रमेश तौरानी अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ने 'रेस-4' ही नहीं, बल्कि बॉबी देओल की फिल्म 'सोल्जर' और 'भूत पुलिस' का भी सीक्वल बनाएंगे। प्रोड्यूसर ने कहां कि इस बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। जानकरी के मुताबिक साल 1998 में फिल्म 'सोल्जर' रिलीज हुई थी जिसमें बॉबी देओल और प्रीति जिंटा ने लीड रोल की भूमिका निभाई। वहीं साल 2021 में फिम 'भूत पुलिस' में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस ने अहम रोल निभाया था। रमेश तौरानी ने कहां इस साल वह वरुण धवन के साथ भी एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।