Columbus

धनुष की फिल्म 'कुबेरा' का दमदार पोस्टर रिलीज, 'तेरे इश्क में' से पहले थिएटर्स में मचाएंगे धमाल

धनुष की फिल्म 'कुबेरा' का दमदार पोस्टर रिलीज, 'तेरे इश्क में' से पहले थिएटर्स में मचाएंगे धमाल
अंतिम अपडेट: 9 घंटा पहले

साउथ के सुपरस्टार्स धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना एक नई और दमदार फिल्म ‘कुबेरा’ के जरिए पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो अपने स्टारकास्ट और भव्य निर्माण के चलते शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ सुपरस्टार और बॉलीवुड में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुके अभिनेता धनुष अब अपनी नई पैन-इंडिया फिल्म 'कुबेरा' (Kuberaa) के जरिए एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज करने आ रहे हैं। मेकर्स ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी थिएट्रिकल रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 20 जून 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'तेरे इश्क में' से पहले यह फिल्म धनुष के लिए बड़ा बॉक्स ऑफिस मोमेंट बन सकती है।

धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की तगड़ी तिकड़ी

‘कुबेरा’ में धनुष के साथ साउथ के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इस पैन-इंडिया प्रोजेक्ट को लेकर शुरुआत से ही जबरदस्त बज बना हुआ है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया, जिसमें धनुष का रॉ और इंटेंस अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया।

20 अप्रैल को रिलीज होगा पहला सिंगल

फिल्म के निर्माताओं ने एक धमाकेदार डांस पोस्टर शेयर किया है, जिसमें धनुष को भीड़ के बीच डांस करते दिखाया गया है। इसी के साथ यह भी कन्फर्म हुआ कि फिल्म का पहला गाना 20 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने पोस्टर के साथ धनुष को जन्मदिन की बधाई भी दी, जिससे यह साफ हो गया कि फिल्म को लेकर प्रमोशन अब तेज़ हो गया है।

कुबेरा की कहानी: गरीबी से माफिया किंग बनने तक

‘कुबेरा’ की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जो धारावी की झुग्गियों से उठकर समाज के ताकतवर अपराधी के रूप में उभरता है। यह फिल्म न सिर्फ थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर है, बल्कि समाज की असमानताओं, सत्ता और लालच की हकीकत को भी उजागर करती है।

धनुष इस फिल्म में एक बेघर लेकिन महत्वाकांक्षी युवक की भूमिका निभा रहे हैं।
• नागार्जुन का किरदार रहस्यमयी और गहराई से भरा है, जो कहानी में कई मोड़ लाएगा।
• वहीं रश्मिका मंदाना की भूमिका भी फिल्म की कहानी में बेहद अहम बताई जा रही है।
यह फिल्म तमिल और तेलुगु में शूट की गई है, लेकिन इसे हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी डब कर पैन-इंडिया रिलीज किया जाएगा।

‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में भी बिजी हैं धनुष

‘कुबेरा’ की अनाउंसमेंट के बीच धनुष अपनी मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चल रही है। फिल्म में धनुष के अपोजिट नजर आएंगी कृति सेनन, और म्यूजिक देंगे ए.आर. रहमान, जबकि बोलों में जादू बिखेरेंगे इरशाद कामिल। 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में रिलीज होगी।

‘कुबेरा’ केवल एक रीजनल फिल्म नहीं, बल्कि एक ग्लोबल अपील वाली कहानी है, जो हर वर्ग और भाषा के दर्शकों को जोड़ने का दम रखती है। इसकी स्टारकास्ट, कहानी और म्यूजिक इसे 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना रहे हैं।

Leave a comment