'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से दयाबेन की गैरमौजूदगी से दर्शकों में निराशा थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही यह इंतजार खत्म होने वाला है।
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: भारत के सबसे लोकप्रिय और लंबे समय से चल रहे कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने आखिरकार इस बात की पुष्टि कर दी है कि शो में जल्द ही दयाबेन की 100% वापसी होने जा रही है। हालांकि, इस बार यह किरदार दिशा वकानी नहीं निभाएंगी, बल्कि उनकी जगह एक नई एक्ट्रेस को लाया जाएगा।
दयाबेन की वापसी पर टूटी चुप्पी, असित मोदी ने दिया बड़ा अपडेट
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में असित मोदी ने खुलासा किया कि दर्शकों की भावनाओं को देखते हुए दयाबेन का किरदार वापस लाना अब उनकी प्राथमिकता बन चुका है। उन्होंने कहा, लोगों का कहना है कि दया भाभी के जाने के बाद शो में पहले जैसी बात नहीं रही। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं और हम दया भाभी को जरूर वापस लाएंगे।
नई दयाबेन की तलाश पूरी
असित मोदी ने आगे बताया कि उन्होंने इस किरदार के लिए कुछ अभिनेत्रियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है और इनसे जल्द ही दर्शकों की मुलाकात कराई जाएगी। उनका कहना है कि टीम का मकसद एक ऐसी एक्ट्रेस को चुनना है जो दिशा वकानी की तरह दर्शकों से जुड़ाव बना सके। असित मोदी ने बताया 'हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसी एनर्जी और मासूमियत रखने वाली अभिनेत्री को चुनना है।
क्यों नहीं लौट रही दिशा वकानी?
दिशा वकानी ने 2017 में अपने मैटरनिटी ब्रेक के बाद से शो से दूरी बना ली थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने कभी भी आधिकारिक रूप से शो में वापसी नहीं की। बताया जाता है कि वह इस समय अपने परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं, और उनके लिए शूटिंग शेड्यूल को मैनेज करना मुश्किल है।दयाबेन TMKOC की आत्मा मानी जाती रही हैं और उनके हास्य भरे संवाद, खासतौर पर 'हे मां! माताजी!' और उनका ट्रेडमार्क गरबा, दर्शकों को आज भी याद हैं। अब जबकि असित मोदी ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि दयाबेन की वापसी होगी, फैन्स को एक बार फिर पुराने दिनों की झलक देखने को मिलने की उम्मीद है।