सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ ने सिनेमाघरों में अपने पहले वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में अपेक्षित गिरावट दर्ज की गई। बावजूद इसके, फिल्म ने अपनी पकड़ बरकरार रखते हुए महज पांच दिनों में करीब 47.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
एंटरटेनमेंट: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में रही थी। ‘गदर 2’ के करीब दो साल बाद एक बार फिर सनी देओल को दमदार एक्शन अवतार में देखने के लिए उनके फैंस बेहद उत्साहित थे। फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की और अच्छी कमाई दर्ज की। हालांकि दूसरे दिन इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन वीकेंड पर दर्शकों की भीड़ ने फिल्म को फिर से रफ्तार दिला दी। वहीं, अब सोमवार यानी रिलीज के पांचवें दिन फिल्म की कमाई की बात करें तो इसमें अपेक्षित गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने ठोस प्रदर्शन किया।
वीकेंड के बाद मंदी, फिर भी पकड़ में दम
10 मार्च को रिलीज हुई यह एक्शन-ड्रामा फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू बटोरने में सफल रही। शुक्रवार को जहां फिल्म ने 9.5 करोड़ की मजबूत ओपनिंग ली, वहीं शनिवार को यह आंकड़ा गिरकर 7 करोड़ पर पहुंच गया। लेकिन रविवार को 9.75 करोड़ की कमाई कर फिल्म ने वापसी की और चौथे दिन, सोमवार के बावजूद, 14 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया। हालांकि, पांचवें दिन यानी मंगलवार को इसमें गिरावट दर्ज की गई और कलेक्शन 7.50 करोड़ रहा।
पांच दिन में कर डाली 47.75 करोड़ की कमाई
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जाट' की अब तक की कुल कमाई 47.75 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। इस आंकड़े के साथ फिल्म न केवल सनी देओल की हालिया फिल्मों को टक्कर दे रही है, बल्कि उनके करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है।
सनी देओल की टॉप-5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में ‘जाट’
• गदर 2 – 525.7 करोड़
• गदर: एक प्रेम कथा – 76.65 करोड़
• यमला पगला दीवाना – 55.12 करोड़
• जाट – 47.75 करोड़ (5 दिनों में)
• बॉर्डर – 39.3 करोड़
क्या फिल्म आधा बजट वसूल पाएगी?
‘जाट’ की कुल लागत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मौजूदा आंकड़ों को देखें तो फिल्म अपने हाफ बजट यानी 50 करोड़ रुपये को पार करने के बेहद करीब है और संभवतः छठे दिन यह आंकड़ा पार कर लेगी। साल 2025 में अब तक की रिलीज फिल्मों में ‘जाट’ छावा, स्काई फोर्स, और सिकंदर को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। यह इसे 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनाता है।