अभिनेत्री काजोल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और इसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्म 'मां'। हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट, इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
Maa Poster Released: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद काजोल फिल्म ‘मां’ के जरिए सिनेमाघरों में लौट रही हैं और उनके फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में काजोल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। यह फिल्म एक सुपरनेचुरल हॉरर ड्रामा है, जो ना केवल डराने का काम करेगी बल्कि एक मां के संघर्ष और शक्ति की कहानी भी बयां करेगी।
पोस्टर में दिखी काजोल की आक्रामकता
काजोल द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में उनका बेहद गंभीर और गुस्सैल रूप नजर आ रहा है। पोस्टर में काजोल एक रहस्यमयी और शैतानी छवि से आंखें मिलाती दिख रही हैं। दोनों के चेहरे पर गुस्सा और टकराव साफ नजर आता है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म में एक जबरदस्त मानसिक और आत्मिक संघर्ष दिखाया जाएगा। पोस्टर पर लिखा गया टैगलाइन रक्षक, भक्षक और मां इस फिल्म के कथानक की गहराई की ओर इशारा करता है।
काजोल ने पोस्टर के साथ जो ऑडियो क्लिप शेयर किया है, वह भी काफी जोशीला और डरावना है। ऑडियो में एक महिला की आवाज में गुस्से और दर्द का मिश्रण सुनाई देता है, जिससे यह आभास होता है कि काजोल इस फिल्म में एक रक्षक के साथ-साथ एक विनाशक की भूमिका में भी नजर आने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
जैसे ही काजोल ने फिल्म ‘मां’ का पहला पोस्टर शेयर किया, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “काजोल इज़ बैक विद अ बैंग! यह फिल्म तो ब्लॉकबस्टर होगी!” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “अब तक का सबसे पावरफुल अवतार लग रहा है काजोल का। कई यूजर्स ने फिल्म की तुलना हॉलीवुड की फेमस हॉरर फिल्मों से करते हुए कहा कि यह भारतीय सिनेमा में हॉरर जॉनर को नई ऊंचाई देगी।
फिल्म की कहानी और रिलीज डेट
फिल्म ‘मां’ एक सुपरनेचुरल हॉरर ड्रामा है, जिसे विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है। फुरिया इससे पहले ‘छोरी’ जैसी सराही गई हॉरर फिल्म बना चुके हैं। फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है, जिससे दर्शकों को इसके प्रोडक्शन वैल्यू को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की कहानी एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चे की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘मां’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि यह फिल्म केवल हिंदी में ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु और बांग्ला भाषा में भी रिलीज की जाएगी, जिससे इसका दायरा और भी व्यापक हो जाएगा।
काजोल ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘मां’ उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है। उन्होंने कहा, मैंने कई फिल्में की हैं, लेकिन इस फिल्म में जो इमोशनल इंटेंसिटी है, वह मेरे लिए नई और गहरी है। एक मां का किरदार निभाना हमेशा खास होता है, लेकिन इस फिल्म में वह भावना एक अलौकिक रूप ले लेती है।