एंटरटेनमेंट फिल्मों में बड़े मियां छोटे मियां के बाद अक्षय कुमार अब अपनी Upcoming फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेलर रिलीज के बाद आज यानि सोमवार (24 जून) को इस फिल्म का पहला Song रिलीज किया गया है।
Bollywood, Entertainment: एक्टर अक्षय कुमार को लास्ट बार टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आये थे, लेकिन बताया गया कि यह बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
फ़िलहाल, अक्षय कुमार अपनी Next फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) को लेकर कमर कस चुके हैं। बता दें कि हाल ही में सरफिरा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं, अब इस फिल्म का पहला गाना (Song) 'मार उड़ी' जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्टर अक्षय कुमार का आम आदमी के जिद्दी अंदाज का रूप देखने को मिल रहा है।
एक्टर अक्षय ने शेयर किया पोस्ट
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट मूवी 'सरफिरा' (Sarfira) के ट्रैक की रिलीज की जानकारी देते हुए उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा, "दिल है ये बावरा, लड़ने से कब डरता है…।" इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि , "जब जिंदगी कोई चुनौती देती है, तो बस उसकी आंखों में देखो और मार उड़ी!! गाना रिलीज हो गया है। अब Sarfira होने का समय आ गया है। 12 जुलाई को अपनी फिल्म रिलीज होने जा रही है।"
अक्षय के आम आदमी अंदाज में रोल
मिले अपडेट के मुताबिक, सरफिरा फिल्म का गाने 'मार उड़ी' की शुरुआत अक्षय को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के एक साइंस इवेंट से बाहर निकाले जाने से होती है, जबकि वो सभी से विनती कर रहे होते हैं। इसके साथ ही बैकग्राउंड में परेश रावल की भी आवाज सुनाई देती है, उन्होंने अपने अंदाज में कहा हैं, "एविएशन का बिजनेस करना सभी के बस की बात नहीं है।"
बिसनेस से जुड़ी सरफिरा की कहानी
Sarfira मूवी का रिलीज हुआ पहला song 'मार उड़ी' में एक सीन फ्लैश बैक पर नजर आया है, जिसमें अक्षय कुमार का भीड़ में सभी से एक साथ विरोध करते हुए सीन दिखाया गया हैं। बता दें कि जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे अक्षय का किरदार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करता हुआ नजर आता है। इसके साथ ही क्लिप में उन्हें डेक्कन एयरलाइन के विमान के सामने दिखाया गया है।