Weekly OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

Weekly OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज
अंतिम अपडेट: 7 घंटा पहले

मार्च का तीसरा सप्ताह कल से शुरू होने जा रहा है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है। इस हफ्ते कई बड़ी वेब सीरीज और फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। 16 से 23 मार्च (Upcoming OTT Release) के बीच कौन-कौन सी नई वेब सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होंगी, जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क: ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई शानदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी। ऐसे में हम आपको 16 से 23 मार्च के बीच स्ट्रीम होने वाली लेटेस्ट सीरीज और फिल्मों (New OTT Release) की पूरी डिटेल्स देने जा रहे हैं। जानिए इस हफ्ते कौन-कौन से थ्रिलर और एंटरटेनिंग कंटेंट आपके लिए उपलब्ध होंगे।

ऑस्कर विजेता फिल्म ‘अनोरा’ का ओटीटी प्रीमियर

ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘अनोरा’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म 17 मार्च को जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म ने कुल 5 ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। अब ओटीटी दर्शक इस बेहतरीन फिल्म का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं।

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ से लौटेगा क्राइम ड्रामा का रोमांच

‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ ने पहले ही दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया था और अब इसका नया सीजन ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ रिलीज के लिए तैयार है। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 20 मार्च को स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को उत्साहित कर चुका है।

‘मिस्ट्री: द रेजीडेंस’ से पॉलिटिकल ड्रामा का नया अंदाज

हॉलीवुड की डॉक्युमेंट्री-सीरीज ‘मिस्ट्री: द रेजीडेंस’ भी 20 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। यह सीरीज प्रसिद्ध लेखिका केट एंडरसन ब्रॉउर की इसी नाम की पुस्तक से प्रेरित है। राजनीति और रहस्यों के ताने-बाने से बुनी यह सीरीज दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाली है।

‘कन्नेडा’ में देखने मिलेगा पंजाबी युवाओं का गैंगस्टर सफर

वेब सीरीज ‘कन्नेडा’ 21 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 1984 के सिख दंगों के बाद कनाडा गए पंजाबी युवाओं के गैंगस्टर बनने की कहानी पर आधारित इस सीरीज का ट्रेलर पहले ही फैंस को एक्साइटेड कर चुका है।

‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ में मिलेगा एक्शन और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का

मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक जीतू जोसेफ की थ्रिलर फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ 20 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी। ‘दृश्यम’ जैसी शानदार थ्रिलर फिल्म देने वाले इस निर्देशक की नई फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग जॉनर की धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। अगर आप भी एंटरटेनमेंट के दीवाने हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला।

Leave a comment