मोहनलाल की फिल्म L2 Empuraan बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। शानदार ओपनिंग के बाद, तीसरे दिन भी इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन चौंकाने वाला रहा। आइए जानते हैं इसने कौन सा नया रिकॉर्ड बना लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: मोहनलाल स्टारर फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ (L2 Empuraan) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले ही दिन शानदार ओपनिंग की थी और अब तीसरे दिन भी इसकी कमाई का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, जिससे यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है।
सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी इस पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की ओपनिंग ली थी। फिल्म ने तीसरे दिन भारत में 11.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 28 से 30 करोड़ रुपये के बीच रहा। इस आंकड़े के साथ ही ‘एल2: एम्पुरान’ का कुल कलेक्शन 128.75 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में एक पोस्टर जारी कर इस उपलब्धि की जानकारी दी थी।
ब्लॉकबस्टर ‘लूसिफर’ का दूसरा भाग
‘एल2: एम्पुरान’ दरअसल साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘लूसिफर’ का दूसरा भाग है। यह एक ट्राइलॉजी (तीन पार्ट वाली) फिल्म सीरीज है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन न केवल अभिनय कर रहे हैं बल्कि इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। ‘लूसिफर’ ने रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और अब इसका दूसरा भाग भी उसी राह पर चलते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
फिल्म का बजट और कमाई की तुलना
‘एल2: एम्पुरान’ को करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इससे पहले पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘द गोट लाइफ’ ने ओपनिंग डे पर 8.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘लूसिफर’ ने 6.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। इन आंकड़ों को देखते हुए यह साफ है कि ‘एल2: एम्पुरान’ बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है।
सिकंदर की रिलीज का क्या होगा असर?
आज सिनेमाघरों में सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ भी रिलीज हो रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सलमान की इस बड़ी फिल्म की रिलीज का असर ‘एल2: एम्पुरान’ की कमाई पर पड़ता है या नहीं। फिल्म को IMDb पर 6.8 की रेटिंग मिली है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों के बीच इसे काफी पसंद किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे निकलती है।