जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'उलझ' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हर दिन घटती जा रही हैं। हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'औरों में कहां दम था' से टकराना अब फिल्म के लिए काफी महंगा पड़ चुका है। थिएटर में लगी जाह्नवी की फिल्म को ऑडियंस देखना पसंद नहीं कर रही है। इसी बीच मंगलवार के कलेक्शन में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
Bollywood Collection: जाह्नवी कपूर की हाल ही में फिल्म 'उलझ' की उलझन बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़ती ही जा रही है। इस मूवी में जाह्नवी ने सुहाना भाटिया का role निभाया किया था, जो पेशे से एक आईएफएस ऑफिसर (IFS officer) हैं। सुधांशु सारिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 2 अगस्त को बॉक्स ऑफिस अजय देवगन (Ajay Devgn) की मूवी 'औरों में कहां दम था' के साथ टक्कर ली थी।
रिपोर्ट के अनुसाए मेकर्स का ये फैसला उनके लिए घाटे का सौदा रहा, क्योंकि पहले दिन से ही इस फिल्म ने धीमी शुरुआत की है। ऐसे में जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' की पांच दिनों में ही हालत खराब हो चुकी है। मंगलवार के कलेक्शन को देखने के बाद ये बताया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही बंद होगी।
बॉक्स ऑफिस में दिखी उलझ की गिरावट
जाह्नवी कपूर की स्टारर फिल्म ‘उलझ’ दर्शकों को entertainment करने में विफल साबित हुई है। 'उलझ' में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)' ने बिल्कुल अलग किरदार का रोल किया था, जो उन्होंने आज से पहले कभी नहीं किया। दर्शकों के मुताबिक, इस फिल्म के जरिये उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे को दर्शाया था, इसके बावजूद भी फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया। इसका जीता जागता सबूत है फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है।
फिल्म का नेट कलेक्शन 6.25
रिपोर्ट के आधार से देखें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ से शुरुआत करने वाली इस मूवी का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर हर दिन गिरता हुआ दिख रहा है। Monday को 65 लाख के करीब कमाने वाली 'उलझ' का कलेक्शन मंगलवार को और भी ज्यादा गिर हो चुका है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, मूवी ने मंगलवार को सिर्फ और सिर्फ 7 लाख का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है। इंडिया में अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 6.25 करोड़ तक पहुंचा है।
50 करोड़ का बजट भी हो रहा मुश्किल
इंडिया में तो फिल्म का हाल ही खराब ही है, लेकिन दुनियाभर में भी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म को पसंद नहीं किया गया। क्योंकि मूवी को वर्ल्डवाइड भी ऑडियंस का मिलना काफी मुश्किल हो रहा है। स्पाई थ्रिलर इस मूवी ने दुनियाभर में पांच दिनों के अन्तर्गत कुल 7.25 करोड तक की ही कमाई की है। ज्यादा कमाई न होने की वजह से यह फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि 'उलझ' के लिए 50 करोड़ का बजट भी करना मुश्किल है।