पेटम कंपनी जो की हमेशा से ही घाटे में चलती आ रही थी और उसके स्टॉक्स की वैल्यू में भी लगातार गिरावट और स्थिरता ही दिख रही थी। उस शेयर के प्राइस में एक खबर ने काफी उछाल ला दिया। एक ताजा खबर की माने तो अडानी ग्रुप fintech के क्षेत्र में एंट्री लेकर पेटम में हिस्सेदारी लेने का विचार कर रहे है। जैसे ही ये खबर हिंदी न्यूज़ चैनल से लेकर इंग्लिश न्यूज़ चैनल्स तक पहुंची तो आज ही के दिन इन सबका असर दिखाई दिया।
मार्किट ओपन होते ही दिखा भारी उछाल
29 मई को मार्किट ओपन होते ही 4.99 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 359.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया जो की अपने पिछले काफी टाइम का सबसे हाई प्राइस था। रिपोर्ट्स की माने तो अडानी ग्रुप पेटम की पैरेंट कंपनी में हिस्सेदारी लेने का विचार बना रहा है और जैसे अडानी ग्रुप हिस्सेदारी बना लेता है तो पेटम के शेयर में लगातार भारी उछाल देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट्स की माने तो पेटम के फाउंडर विजय शेखर भी इस सिलसिले में गैटम अडानी से मिले और हिस्सेदारी से जुडी काफी लम्बी बातचीत की।
ऐसी और भी बहुत सी हिंदी न्यूज़ और आपके अपने शहर की लोकल हिंदी न्यूज़ जानने के लिए subkuz.com पर विजिट कीजिये।