Chicago

अमेरिका से भारत पैसा भेजना होगा महंगा? ट्रंप के टैक्स प्रस्ताव से प्रवासी भारतीयों की चिंता बढ़ी

अमेरिका से भारत पैसा भेजना अब महंगा हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए प्रस्ताव से प्रवासी भारतीयों के बीच चिंता की लहर है। दरअसल, ट्रंप के 'One Big Beautiful Bill' में एक नया प्रावधान जोड़ा गया है, जिसके तहत 2026 से अमेरिका से भारत समेत अन्य देशों में पैसा भेजने पर 3.5% टैक्स देना होगा। पहले यह टैक्स 5% प्रस्तावित था, जिसे बाद में घटाकर 3.5% कर दिया गया है।

यह बिल हाल ही में अमेरिकी संसद के निचले सदन, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स, से पास हो चुका है। अब इसे सीनेट में पेश किया जाएगा, जहां जून या जुलाई में वोटिंग हो सकती है। अगर बिल कानून बना, तो अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए यह एक बड़ा झटका होगा।

नया टैक्स किस पर पड़ेगा असर?

यह नया टैक्स सीधे अमेरिकी नागरिकों पर नहीं लगेगा, लेकिन नॉन-सिटिजन जैसे H1B वीजा होल्डर, ग्रीन कार्ड धारक और स्टूडेंट वीजा पर रह रहे लोगों को 3.5% टैक्स देना होगा। अमेरिका में करीब 29 लाख भारतीय रहते हैं, इसलिए यह नियम खासतौर पर उनके लिए प्रभावी होगा।

इसके अलावा, भारत भेजे जाने वाले रेमिटेंस पर भी असर पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, अमेरिका से भारत आने वाले कुल रेमिटेंस का लगभग 28% हिस्सा है, यानी करीब 32 अरब डॉलर। अगर यह टैक्स लागू होता है, तो हर 100 डॉलर के ट्रांसफर पर 3.5 डॉलर अतिरिक्त टैक्स देना पड़ेगा, जिससे भारत में परिवार को भेजे जाने वाले पैसे महंगे हो जाएंगे।

NRE अकाउंट, निवेश और कंपनियों पर असर

विशेषज्ञों का कहना है कि यह टैक्स केवल पैसा भेजने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भारत में NRE खातों और रियल एस्टेट जैसे निवेशों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। यदि कोई व्यक्ति अमेरिका में अपनी संपत्ति, स्टॉक्स या ESOP बेचकर पैसा भारत भेजता है, तो उस पर भी 3.5% टैक्स लागू होगा। चूंकि यह टैक्स 'excise tax' के अंतर्गत आता है, इसलिए भारत-अमेरिका टैक्स समझौते के तहत इसकी कोई रिफंड सुविधा नहीं मिलेगी।

इसके अलावा, इस प्रस्तावित टैक्स का असर भारत-अमेरिका के व्यापार पर भी पड़ेगा। अमेरिका में काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों की सैलरी का हिस्सा जब भारत भेजा जाएगा, तो कंपनियों को अपने relocation पैकेज में इस टैक्स को शामिल करना पड़ सकता है, जिससे उनकी लागत बढ़ सकती है।

Leave a comment