हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने वैट घोटाला मामले (VAT Scam Case) में बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य में 14 स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान ED के चंडीगढ़ जोनल कार्यालय (Chandigarh Zonal Office) द्वारा घोटाले के संबंध में तलाशी अभियान चलाया गया है।
Haryana VAT Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करोड़ों रुपये के वैट घोटाला (VAT Scam Case) मामले की जांच के लिए सख्त कदम उठाये हैं। इसके तहत आज यानि मंगलवार (9 जुलाई) को हरियाणा में 14 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इसके तहत ED के चंडीगढ़ जोनल कार्यालय द्वारा छापेमारी की जा रही है। इस मामले पर कार्रवाई हरियाणा सरकार के तीन सिविल सेवा अधिकारी और कुछ अन्य निजी व्यक्ति द्वारा की गई है।
वैट घोटाले में ED की कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा हरियाणा सिविल सेवा के जिन तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर छापेमारी की जा रही है। जिनमें हरियाणा से अशोक सुखीजा, नरेंद्र कुमार रंगा और गोपी चंद चौधरी शामिल हैं।
सूत्रों की मानें तो, इस तलाशी अभियान का मुख्य उद्देश्य घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य वित्तीय अनियमितताओं के कारणों का पता लगाना है। इस मामले में ईडी ने कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच के लिए और दर्ज किए रिकॉर्ड में परिसर की तलाशी ले रहें हैं।
घोटाले में 70 करोड़ की कमी
subkuz.com को मिली जानकरी के अनुसार, मूल्य वर्धित कर (VAT) घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य के वित्त कोष में काफी वित्तीय नुकसान हुआ है, बताया जा रहा है कि इसमें जांच यानि छापेमारी के दौरान करीब 70 करोड़ रुपये की कमी पाई गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस प्रशासन द्वारा घोटाले से संबंधित मामले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद की गई है।