पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और बुशरा बीबी को 7-7 साल की सजा, कोर्ट ने दोनों की शादी को दिया अवैध करार
पाकिस्तान कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के संस्थापक इमरान ख़ान की बुशरा बीबी से शादी को ख़ारिज कर दिया। subkuz.com की रिपोर्ट्स के अनुसार 'गैर इस्लामिक निकाह' के मामले में दोनों को 7 साल की सजा दी गई। subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक बुशरा बीबी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पहले पति फरीद मानेका को Divorce देने व इमरान खान से शादी करने के बीच की अवधि (इद्दत) को पूरा नहीं किया था।
इस्लामी कानून के मुताबिक, किसी मुस्लिम महिला के शौहर (पति) के इंतकाल (मृत्यु ) या Divorce के बाद कुछ समय के लिए दूसरी शादी नहीं कर सकती, निश्चित समय (4 महीने 10 दिन ) के लिए दूसरी शादी पर पाबंदी होती है, जिसे इद्दत कहा गया है। लेकिन कोर्ट ने पाया कि बुशरा बीबी ने इस समयावधि के पुरे होने से पहले ही दूसरी शादी कर ली।
बुशरा बीबी के पहले पति ने लगाए इमरान खान पर आरोप
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पहले पति फरीद मानेका ने इमरान खान पर अवैध और धोखे से शादी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इमरान खान बुशरा बीबी का अनुयायी बनकर घर में आया था। हम दोनों की शादी तुड़वाकर खुद बुशरा बीबी से 2018 में निकाह कर लिया।
जानकारी के अनुसार इमरान खान भ्रष्टाचार के मामले में पहले से सजा काट रहे हैं, अभी उन पर अवैध शादी के लगे आरोप में इमरान ख़ान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की सजा सुनाई गई।इमरान ख़ान अपने ऊपर लगे आरोपों को 'राजनितिक प्रतिशोध; व 'साज़िश' बता रहे है। 2018 में उनके आलोचकों ने उन्हें सेना का मुखौटा बताया था। लेकिन अब जेल में बंद हैं तो इमरान ख़ान पर ही आरोप लगा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान एक क्रिकेटर से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) नेता बने, जो आज जेल में बंद हैं।
Ram Kishan
- Wed, 07 Feb 2024test