Dublin

पंजाब के अमृतसर में 42 करोड़ की हेरोइन पकड़ी:तस्करो ने पाकिस्तान से मंगवाई थी खेंप:1.5 ड्रग्स मनी भी जब्त की

पंजाब के अमृतसर में 42 करोड़ की हेरोइन पकड़ी:तस्करो ने पाकिस्तान से मंगवाई थी खेंप:1.5 ड्रग्स मनी भी जब्त की
अंतिम अपडेट: 03-08-2023

पंजाब के अमृतसर में ( SSOC ) यानि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने नशा तस्करो को पकड़ने में सफल रही, जानकारी के अनुसार DGP गौरव यादव ने खुद ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी को साझा किया. स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने नशा तस्कर से 6kg हेरोइन और डेड लाख ड्रग मनी भी जब्त की. 

DGP गौरव यादव ने जानकारी देते हुए  कहा कि पकड़ी गई खेप पाकिस्तान से आई थी. फ़िलहाल स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम तस्कर के आरोपी से गहनता से पूछताछ करने तथा उनके सम्पर्क में और कौन-कौन है, कि जाँच कर रही है. 

उन्होंने बताया कि काउंसलर इंटेलिजंस ने तस्कर को पकड़ लिया है, और क्रॉस बोर्डर के तस्करो के कनेक्शन को तोडा है. जल्दी ही तस्करी के सभी अपराधी पकड़े जायेंगे.

Leave a comment