नूह में हिंसा के दिन छुट्टी पर रहने वाले SP का ट्रांसफर:झुग्गियों पर चले बुलडोजर:जाँच के लिए 8 STF टीम गठित

नूह में हिंसा के दिन छुट्टी पर रहने वाले SP का ट्रांसफर:झुग्गियों पर चले बुलडोजर:जाँच के लिए 8 STF टीम गठित
Last Updated: 04 अगस्त 2023

गुरुवार देर रात हिंसा प्रभावित क्षेत्र नूहं जिले के SP वरुण सिंघला का हरियाणा सरकार ने ट्रांसफर कर दिया. ट्रांसफर करने की वजह ये है कि हिंसा के दिन वे छुट्टी पर थे. उनको अब भिवानी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वही नूहं जिले में  SP बिजराणीया को नियुक्त किया गया है. इससे पहले पुलिस अधीक्षक बिजराणीया भिवानी में ADG और OSD की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. जिले में हिंसा के बाद प्रशासन ने तावडू इलाके में 200 से ज्यादा झुग्गी-बस्तियों पर बुलडोजर चलाया. प्रशासन का कहना है कि ये कंस्ट्रक्शन गैर कानूनी था. पुलिस ने मीडिया को बताया कि यहाँ पर बांग्लादेशी रोहिंग्या अवैध रूप से रह रहे थे. जो हिंसा में शामिल थे. कई युवको पर केस दर्ज है.

 

प्रशस्सन ने जुम्मा की नमाज घरो में अदा करने की अपील की 

नूह जिले में जुम्मा की नमाज घरो में ही अदा की जाएगी. जिले के DC प्रशांत पंवार और SP ने मौलाना से बात की. क्राइम एक्सपर्ट वरुण धवन ने लोगों से घरो में नमाज अदा करने की अपील की. हिंसा की घटना के बाद से चार जिलों में नूहं, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, आदि में माहौल तनावपूर्ण रहा. हिंसा बाद से ही चारो जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कम्पनी तैनात की गई है. हरियाणा के नो जिलों में धारा 144 लागू की गई. 

 

हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत, 100 के करीब केस दर्ज

हरियाणा में  हिंसा से अबतक 7 लोगो की मौत हो चुकी है. नूहं के शक्ति, पानीपत के अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम, दो होमगार्ड, बादशाहपुर के प्रदीप शर्मा, व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो चुकी है. पुलिस ने राज्य में अबतक 100 के करीब केस दर्ज किये है. 180 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, तथा 80 लोगो को हिरासत में लिया गया है. नूहं जिले में इन्वेस्टिगेशन के लिए स्पेशल टास्क फाॅर्स की 8 टीमें बनाई गई है. नूहं जिले से 139 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नूहं और पलवल की दो-दो मस्जिद में आगजनी

बुधवार को नूहं में कर्फ्यू के दौरान तावडू इलाके में लोगों ने दो मस्जिद में आगजनी की. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला . बुधवार रात ही दो दूकान, एक टेम्पो, में आग लगा दी गई. 265 लोगों पर पुलिस ने अलग-2 थानों में पांच FIR दर्ज कराई.

Leave a comment