युवा सितारो से सजी भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 रनो से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई. कैरेबीआई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9/145 रन ही बना सकी. मैन ऑफ़ द मैच तेज गेंदबाज जेसन होल्डर रहे. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 देकर 2 विकेट लिए. होल्डर ने इसमें से एक ओवर मेडन भी फेंका है.
खराब फील्डिंग और बल्लेबाजी रही हार कारण
वेस्टइंडीज पारी के दौरान 14 वे ओवर में सुभमन गिल ने आसान से कैच छोड़ दिया, इसके अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोमन पॉवेल का कैच ड्राप कर दिया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज फ़ैल रहे,. वनडे सीरीज में दोनों ओपनर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की थी.लेकिन टी-20 में दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. इसके बाद भारतीय टीम के निरंतर विकेट गिरते गये, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं स्का.
वेस्टइंडीज ने पॉवरप्ले में तेजी से रन बटोरे
वेस्टइंडीज ने अपने ओपनर्स के विकेट भले ही जल्दी गंवाए हो, लेकिन पॉवरप्ले में 54 रन बनाये, वही भारतीय टीम ने पॉवरप्ले में 45 रन ही बनाये,