EPFO Unclaimed Deposit: इनऑपरेटिव खातों की बढ़ी संख्या, ईपीएफओ में जमा रकम का आंकड़ा पहुंचा 28,670 करोड़ रुपये

EPFO Unclaimed Deposit: इनऑपरेटिव खातों की बढ़ी संख्या, ईपीएफओ में जमा रकम का आंकड़ा पहुंचा 28,670 करोड़ रुपये
Last Updated: 28 नवंबर 2024

वित्त वर्ष 2019-20 से 2023-24 के बीच कुल 313.55 लाख फाइनल सेटलमेंट क्लेम और 312.56 लाख ट्रांसफर केस सेटल किए गए हैं, जिससे ईपीएफओ के निष्क्रिय खातों का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

EPFO Update: सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Scheme) चलाने वाली ईपीएफओ (EPFO) ने वित्त वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक इनऑपरेटिव खातों (Inoperative Accounts) में जमा 16,437 करोड़ रुपये खाताधारकों को लौटा दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी भी 80 लाख से ज्यादा इनऑपरेटिव अकाउंट्स हैं जिनमें कुल 28,670 करोड़ रुपये जमा हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार ने संसद में दी।

इनऑपरेटिव अकाउंट्स में जमा राशि की स्थिति

ईपीएफओ के पास इनऑपरेटिव खातों में जमा राशि लगातार बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2018-19 में इन खातों की संख्या 6,91,774 थी, जिसमें 1,638.37 करोड़ रुपये जमा थे। 2019-20 में यह संख्या बढ़कर 9,77,763 हो गई और 2,827.29 करोड़ रुपये जमा हुए। इसी तरह, 2020-21 में 11,72,923 इनऑपरेटिव खातों में 3,930.8 करोड़ रुपये जमा थे, और 2021-22 में यह आंकड़ा बढ़कर 13,41,848 हुआ। 2022-23 में इन अकाउंट्स की संख्या 17,44,518 और जमा राशि 6,804.88 करोड़ रुपये तक पहुँच गई।

क्या है इनऑपरेटिव अकाउंट्स?

इनऑपरेटिव अकाउंट्स वे खाते होते हैं जिनमें लंबे समय तक कोई लेन-देन नहीं हुआ हो, और जिनका उपयोग खाताधारक द्वारा नहीं किया गया है। हालांकि, इन खातों में जमा रकम संबंधित लाभार्थी को वापस लौटा दी जाएगी।

ईपीएफओ के अनुसार क्लेम सेटलमेंट की स्थिति

श्रम मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 से लेकर 2023-24 तक 313.55 लाख फाइनल सेटलमेंट क्लेम और 312.56 लाख ट्रांसफर क्लेम सफलतापूर्वक सेटल किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि ईपीएफओ के पास सभी इनऑपरेटिव खातों के निश्चित दावेदार होते हैं और जब भी कोई सदस्य क्लेम करता है, तो उसका निपटारा कर दिया जाता है।

श्रम मंत्री ने की इनऑपरेटिव अकाउंट्स की सेटलमेंट प्रक्रिया की पुष्टि

श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि ईपीएफओ इन इनऑपरेटिव अकाउंट्स की राशि को संबंधित लाभार्थी को लौटा देगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ईपीएफ स्कीम 1952 के नियमों के तहत कुछ खातों को इनऑपरेटिव घोषित किया गया है, लेकिन इन अकाउंट्स में जमा राशि का निपटारा जल्द ही किया जाएगा।

ईपीएफओ द्वारा लौटा गए 16,437 करोड़ रुपये

ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2018-19 से लेकर 2023-24 तक इनऑपरेटिव खातों में जमा 16,437 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया है। इसके बावजूद, इन खातों में अभी भी 28,670 करोड़ रुपये की रकम पड़ी हुई है, जिसे संबंधित खाताधारकों को जल्द वापस किया जाएगा।

रिटायरमेंट के समय खाताधारकों को मिलेगा लाभ

ईपीएफओ ने यह भी बताया कि इनऑपरेटिव खातों के सभी दावेदारों के दावों का निपटारा किया जाएगा, और यह राशि लाभार्थियों को लौटा दी जाएगी। इसके अलावा, ईपीएफओ के अधिकारियों का कहना है कि ईपीएफ स्कीम 1952 के तहत सभी खातों का सही तरीके से निपटारा किया जाएगा।

Leave a comment