अचानक सतारा रवाना हुए सीएम शिंदे, महायुति की बैठक शनिवार तक स्थगित

अचानक सतारा रवाना हुए सीएम शिंदे, महायुति की बैठक शनिवार तक स्थगित
Last Updated: 29 नवंबर 2024

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की आज होने वाली अहम बैठक फिलहाल स्थगित हो गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अचानक सतारा जिले स्थित अपने गांव रवाना होने के कारण यह निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार, सीएम शिंदे शनिवार को सतारा से लौटेंगे, जिसके बाद इस बैठक का आयोजन फिर से किया जाएगा।

अचानक क्यों स्थगित हुई बैठक?

जानकारी के अनुसार, महायुति के प्रमुख तीनों नेताओं - मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार - की यह बैठक महाराष्ट्र सरकार के विभागीय बंटवारे और बाकी मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित की जानी थी। इसके पहले, तीनों नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ करीब तीन घंटे की मैराथन बैठक की थी। दिल्ली से लौटने के बाद यह बैठक मुंबई में आज होनी थी।

हालांकि, सीएम शिंदे के अचानक सतारा जिले स्थित अपने गांव रवाना होने के कारण इस बैठक को फिलहाल टाल दिया गया। शिंदे के गांव जाने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना है कि वे निजी कारणों से रवाना हुए हैं।

महायुति की रणनीति पर मंडरा रहे सवाल

महायुति के तीनों दलों (शिवसेना-शिंदे गुट, भाजपा और एनसीपी-अजित पवार गुट) के बीच विभागीय बंटवारे और आगामी योजनाओं को लेकर पहले ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इन दलों के बीच अहम विभागों के आवंटन को लेकर पिछले कुछ समय से मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी।

अगली बैठक में क्या होगी चर्चा?

शनिवार को सीएम शिंदे के सतारा से लौटने के बाद यह बैठक फिर से आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इसमें विभागीय बंटवारे, आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और महायुति में समन्वय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

नजरें अब शनिवार की बैठक पर

महायुति की बैठक को लेकर अब सभी की निगाहें शनिवार पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि महायुति के तीनों दल आगामी योजनाओं और विभागीय बंटवारे को लेकर किस तरह की सहमति बनाते हैं।

Leave a comment
 

We use cookies to personalise content and ads, and to analyse our traffic. We also share information about your use of our site with Google Ads and Google Analytics.

OKPrivacy Policy