अखिलेश यादव का बड़ा बयान, छात्रों के समर्थन में उठाई आवाज, कहा- 'भाजपा का असली इलाज चुनावी हार'

अखिलेश यादव का बड़ा बयान, छात्रों के समर्थन में उठाई आवाज, कहा-  'भाजपा का असली इलाज चुनावी हार'
Last Updated: 14 नवंबर 2024

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को अपनी हार दिखने पर पीछे हटना पड़ा, लेकिन उसका घमंड बीच में आ गया, इसलिए वो सिर्फ आधी मांग मान रही है। उन्होंने कहा कि आज का समझदार युवा सरकार को झुनझुना नहीं पकड़ा सकता।

ARO/RO Exam: छात्रों के आंदोलन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि आगामी परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी, और इसके लिए आयोग जल्दी ही अधिसूचना जारी करेगा। इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सरकार को छात्रों के दबाव में आकर यह कदम उठाना पड़ा, और युवाओं की यह जीत साबित करती है कि सरकार को अब झुनझुना नहीं पकड़ा सकती।

भाजपा की हार ही असली इलाज: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को अपनी हार दिखाई देने पर पीछे हटना पड़ा, लेकिन घमंड के कारण वह केवल आधी मांग मान रही है। उन्होंने कहा, "आज का समझदार युवा सरकार को झुनझुना नहीं पकड़ने देगा।" साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों में भाजपा की हार ही उसका असली इलाज है, और "जब भाजपा जाएगी तब नौकरी आएगी।"

अखिलेश ने किया चुनावी गणित का विश्लेषण

अखिलेश यादव ने सरकार के फैसले से दो घंटे पहले ट्वीट कर भाजपा को घेरा था। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा केवल चुनावी गणित समझती है, तो PCS, RO, ARO और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों की संख्या लगभग 1 करोड़ हो सकती है। यह संख्या 400 विधानसभा सीटों से बांटने पर भाजपा के वोटों में कमी आएगी, जिससे पार्टी का प्रदर्शन दहाई के अंक तक सीमित हो जाएगा।

भाजपा के हिंसक तरीकों पर अखिलेश की कड़ी आलोचना

अखिलेश ने कहा कि भाजपा की आदत हो गई है कि वह जनाक्रोश से डरकर अंत में मांग मानती है, लेकिन केवल तब जब उसके हिंसक तरीके नाकाम हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नौकरी विरोधी राजनीति पूरी तरह असफल हो चुकी है और पार्टी अंततः समाप्त हो जाएगी।

Leave a comment