Bihar: बिहार में 'डीके टैक्स' की चर्चा, तेजस्वी बोले- नीतीश सरकार कर रही है जनता से धोखा', जानें वजह 

Bihar: बिहार में 'डीके टैक्स' की चर्चा, तेजस्वी बोले- नीतीश सरकार कर रही है जनता से धोखा', जानें वजह 
Last Updated: 3 घंटा पहले

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में 'डीके टैक्स' की वसूली हो रही है, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है।

Bihar News: जहानाबाद में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है और प्रदेशवासियों से डीके टैक्स वसूला जा रहा है।

प्रगति यात्रा पर खर्च

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस यात्रा पर 2 अरब 75 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री आम जनता से बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार देश के सबसे गरीब राज्यों में शामिल हो गया है।

भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का जिक्र

राजद नेता ने कहा कि बिहार में थाना और प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। महंगाई और बेरोजगारी से लोग तबाह हैं। प्रशासनिक अराजकता सिर चढ़कर बोल रही है और चंद लोग ही सरकार चला रहे हैं।

एनडीए सरकार पर छात्रों के प्रति रवैये का आरोप

तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार के दौरान वहां नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे जाते थे, लेकिन आज एनडीए सरकार छात्रों को पीट रही है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार ने 17 महीनों में 5 लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया था।

प्रगति यात्रा को बताया दुर्गति यात्रा

नेता प्रतिपक्ष ने प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पटना से लोगों को गाड़ी में बैठाकर ले जाते हैं, उनसे बातचीत करते हैं और वापस लौट आते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास बिहार के विकास के लिए न कोई विजन है और न ही कोई मिशन।

आरक्षण और भाजपा पर हमला

तेजस्वी यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग आरक्षण विरोधी हैं और पिछड़े, अतिपिछड़े व दलितों को आरक्षण नहीं देना चाहते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा वाले पहले तिरंगा तक नहीं फहराते थे।

तेजस्वी यादव ने संवाद यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर आगे की रणनीति तैयार करने की बात कही। उन्होंने वादा किया कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे।

सामाजिक सुरक्षा के तहत 400 रुपये के स्थान पर 1500 रुपये की सहायता दी जाएगी।

बिजली की समस्या से जूझ रहे प्रदेशवासियों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी

कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, और जिला प्रभारी प्रो. सुबोध मेहता भी शामिल थे। कार्यक्रम में प्रदेशवासियों के लिए विकास का ब्लूप्रिंट पेश करने का आश्वासन दिया गया।

Leave a comment