Bihar Weather Today: बिहार के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी पढ़ें विस्तृत वेदर रिपोर्ट

Bihar Weather Today: बिहार के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी पढ़ें विस्तृत वेदर रिपोर्ट
Last Updated: 03 अक्टूबर 2024

Bihar Weather: बिहार में अक्टूबर में भी बारिश से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है। नवरात्र के अवसर पर भी लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा। सबसे अधिक परेशानी बाढ़ प्रभावित इलाकों में हो रही है, जहां लोग पानी में फंसे हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी बिहार के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पटना: बिहार मौसम समाचार: राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश से मानसून अक्टूबर में विदा होगा। आठ से 10 अक्टूबर के बीच यहां से मानसून लौटने की संभावना है। इस वर्ष 15 अक्टूबर तक यानी दशहरा तक हल्की वर्षा की संभावनाएं बनी हुई हैं। प्रदेश में 30-40 प्रतिशत वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही, अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया गया है।

बिहार के 9 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

बिहार के मधुबनी, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, कैमूर, रोहतास और बक्सर में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस स्थिति को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और बिना आवश्यक कारण के बाहर जाने से बचने की सलाह दी गई है।

अक्टूबर में तापमान में होगी वृद्धि

अक्टूबर महीने में सामान्यतः तापमान 28-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, लेकिन इस वर्ष इसके 29-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, असम के आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र सक्रिय है, जिसके प्रभाव से विशेष रूप से उत्तर के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है।

बीते 24 घंटों में मौसम का हाल

बीते 24 घंटों के भीतर पटना जिले और उसके आसपास के अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई है। पटना के अथमलगोला में 19.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। पटना के आसपास के क्षेत्रों में बादलों की गतिविधि बनी रही, जिससे हल्की बूंदाबांदी होती रही और मौसम सामान्य बना रहा। राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मधुबनी में 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक तापमान देखा गया।

इन स्थानों पर हुई वर्षा का आंकड़ा

बख्तियारपुर, पटना: 14.8 मिमी

बांके बाजार, गया: 9.8 मिमी

थरथरी, नालंदा: 8.2 मिमी

जमुई: 4.4 मिमी

चानन, लखीसराय: 4.4 मिमी

गलगलिया, किशनगंज: 4.2 मिमी

बांका: 3.0 मिमी

बाढ़, पटना: 2.8 मिमी

कुटुंबा, औरंगाबाद: 2.4 मिमी

लक्ष्मीपुर, जमुई: 1.8 मिमी

देव, औरंगाबाद: 1.6 मिमी

ठाकुरगंज, किशनगंज: 1.4 मिमी

भोजपुर के बिहिया में 1.2 मिमी, वैशाली के हाजीपुर में 1.2 मिमी, वैशाली में 1.0 मिमी, बक्सर के डुमराव में 1.0 मिमी, लखीसराय में 0.6 मिमी, मुंगेर में 0.5 मिमी, कटिहार में 0.5 मिमी, एवं शेखपुरा में 0.5 मिमी वर्षा का रिकॉर्ड किया गया।

Leave a comment