BJP National Convention: दिल्ली में BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, लोकसभा चुनाव को लेकर PM मोदी की तैयारी

BJP National Convention: दिल्ली में BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, लोकसभा चुनाव को लेकर PM मोदी की तैयारी
subkuz.com
Last Updated: 18 फरवरी 2024

BJP National Convention: दिल्ली में BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, लोकसभा चुनाव को लेकर PM मोदी की तैयारी 

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी है। इलेक्शन में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। इसको लेकर अन्य सभी पार्टियां भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। देश में एक बार फिर किसान आंदोलन देखने को मिल रहा है। लेकिन, BJP लोकसभा चुनाव में इस बार और अच्छा प्रदर्शन करने के प्रयास में लगी है। इस बार BJP 370 के पार सीट हासिल करने का अपना लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आज (शनिवार, 17 फरवरी) से दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP National Convention) की बैठक शुरू हो रही है। बताया कि इसमें BJP के 10 हज़ार से अधिक पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। रविवार को PM मोदी के सम्बोधन के साथ इसका समापन किया जाएगा।

दिल्ली भारत मंडपम पहुंचेंगे : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अधिवेशन में हिस्सा लेने दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचेंगे। बताया गया कि BJP के दो दिवसीय (17 -18 फरवरी ) राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत आज शनिवार (17 फरवरी) को दोपहर से होगी। जिसमें PM मोदी, BJP के रष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा सहित अन्य बड़े नेता उपस्थित होंगे। इनके अलावा राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी, वर्तमान और पूर्व संसद सहित अन्य विधायक भी मौजूद होंगे। subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ध्वजारोहण कर इस अधिवेश का शुभारंभ करेंगे। 

चुनाव में जीत का देंगे मंत्र

दिल्ली में आयोजित अधिवेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव जीतने का सन्देश देंगे बताया गया कि अधिवेशनस्थल पर विकसित भारत के संकल्प को प्रर्दशनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। एक बार फिर देश में मोदी सरकार आने की सम्भावना जताई गई है। इसके अलावा BJP के प्रदेश महामंत्री संजय राय (Sanjay Rai) प्रतिनिधि प्रमुख के रूप में राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों से समन्वय का कार्य करेंगे।

Leave a comment