बोकारो स्टील प्लांट विवाद में वार्ता विफल होने के बाद MLA श्वेता सिंह हिरासत में ली गईं। फायर ब्रिगेड पर पथराव हुआ, कई घायल, शहर में तनाव फैला।
Bokaro News: बोकारो में शुक्रवार शाम को प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच चली वार्ता बेनतीजा रही। इसके बाद प्रशासन ने रात में ही सख्त कदम उठाते हुए एनएच पर जाम हटवाया और आवागमन को फिर से शुरू कराया। रात करीब 10 बजे बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य द्वार से जाम हटाया गया। वहीं, प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं विधायक श्वेता सिंह को उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शनकारी मजदूरों ने पीएम और गृहमंत्री से की हस्तक्षेप की अपील
बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न गेट्स को खाली कराए जाने के बाद वहां फंसे मजदूरों में आक्रोश फैल गया। कई मजदूरों ने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सीधा हस्तक्षेप करने की अपील की है। उनका आरोप है कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है और समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।
डीसी और एसपी ने की शांति की अपील
घटनाओं के बाद बोकारो की डीसी विजया जाधव और एसपी मनोज स्वर्गियारी ने जिला निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हरला थाना क्षेत्र में झड़प
प्रदर्शन के बीच हरला थाना क्षेत्र में बंद समर्थकों और झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों के बीच झड़प हो गई। बताया गया कि बंद समर्थकों ने झोपड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हुई और छह से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
लाठीचार्ज के बाद युवक की मौत से फैला आक्रोश
गुरुवार शाम को हुई एक झड़प में लाठीचार्ज के दौरान एक युवक की मौत की खबर सामने आते ही हालात बिगड़ने लगे। बंद समर्थक रात में ही सक्रिय हो गए और शहर के प्रमुख बाजारों जैसे नया मोड़, को-ऑपरेटिव मोड़ की दुकानों को जबरन बंद करा दिया। बोकारो मॉल में भी अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने सुरक्षा के लिए लाइट बंद कर दी।
बंद समर्थकों ने पीबीआर सिनेमा को बंद करवा दिया और पुलिस को लोगों को बाहर निकालना पड़ा। इसी दौरान सिटी और हरला थाना क्षेत्रों में आगजनी की सूचनाएं मिलीं, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। लेकिन रास्ते में ही भीड़ ने पुलिस और फायर ब्रिगेड के वाहनों पर पथराव कर दिया।
फायर कर्मी घायल
पथराव में फायर ब्रिगेड के दो कर्मी राधेंद्र कुमार सिंह और बबलू यादव को चोटें आईं, और वाहन का शीशा टूट गया। अग्निशमन पदाधिकारी ने इन घटनाओं की पुष्टि की है। वाहन को सेक्टर-4 थाना के पास खड़ा कर दिया गया है। इसके अलावा, हरला थाना क्षेत्र में एक हाईवा जलने की सूचना पर जा रहे दूसरे वाहन को भी भीड़ ने रोक लिया, जिससे टीम को वापस लौटना पड़ा।
पुलिस बल की बस को भी भीड़ ने रोका
जानकारी मिली है कि धनबाद से आ रही पुलिस की एक बस को भी एडीएम बिल्डिंग के पास भीड़ ने रोक दिया। जवानों को मजबूरन सिटी थाना लौटना पड़ा। इस दौरान नया मोड़ और उसके आसपास के इलाके में बंद समर्थकों के तेवर अचानक उग्र हो गए और माहौल तनावपूर्ण बन गया। पुलिस हालात संभालने की कोशिश करती रही, लेकिन भीड़ के सामने असहाय नजर आई।