Buddhadeb Bhattacharjee: पश्चिमी बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, 80 साल की उम्र में अस्पताल में ली अंतिम सांस, जानिए...

Buddhadeb Bhattacharjee: पश्चिमी बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, 80 साल की उम्र में अस्पताल में ली अंतिम सांस, जानिए...
Last Updated: 08 अगस्त 2024

पश्चिमी बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गज वामपंथी नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया। 80 साल की उम्र में सुबह 8.23 बजे कोलकाता स्थित एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बात दें कि उन्हें पिछले कई महीनो से सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी।

कोलकाता: पश्चिमी बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गज वामपंथी नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) का आज यानी गुरुवार (8 अगस्त) को आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया हैं कि 80 साल की उम्र में सुबह 8.23 बजे कोलकाता स्थित एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनों में बताया कि वह कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने में भी काफी दिक्कत रही थी। इसकी वजह से उन्हें कई दिन तक अस्पताल में भर्ती किया गया था। पूर्व सीएम के निधन की सूचना मिलने के बाद राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें उनके बेटे सुचेतन कुमार भट्टाचार्य ने उनकी मौत की पुष्टि की हैं।

दस साल तक रहे बंगाल के सीएम

पश्चिमी बंगाल में वाम मोर्चा के 34 साल के शासन के दौरान बुद्धदेव भट्टाचार्य दूसरे और आखिरी सीपीएम (अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के मुख्यमंत्री थे। वह 2000 से 2011 तक माकपा के मुख्यमंत्री रहे। बता दें भट्टाचार्य ने 2015 में सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति से त्यागपत्र दे दिया था और उसके बाद साल 2018 में पार्टी के राज्य सचिवालय की सदस्यता भी इस्तीफा दे दिया था।

सुवेंदु अधिकारी ने की श्रद्धांजलि अर्पित

बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु कुमार अधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,"मुझे यह जानकर बहुत ज्यादा दुख हुआ कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है। में भगवान से प्रार्थना करता हूं की उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.  उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।

 

Leave a comment