Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ मुठभेड़! सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को किया ढेर, एक करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर 

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ मुठभेड़! सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को किया ढेर, एक करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर 
Last Updated: 5 घंटा पहले

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 19 नक्सली मारे गए। सेंट्रल कमेटी के मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी के गुड्डू भी मारे गए।

Chhattisgarh Naxal Encounter: सोमवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 19 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, और माना जा रहा है कि अभी और शव मिल सकते हैं। नक्सली भी रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है।

मुठभेड़ स्थल और सर्च ऑपरेशन

सुरक्षाबलों ने सोमवार शाम को मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान 19 नक्सलियों के शव मिले, जिनमें ओडिशा प्रमुख मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू शामिल हैं।

मारे गए नक्सलियों में शामिल प्रमुख नाम

मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी के सदस्य मनोज और गुड्डू का नाम प्रमुख है। मनोज पर एक करोड़ रुपए का इनाम था और वह ओडिशा राज्य के प्रमुख भी थे। गुड्डू पर 25 लाख रुपए का इनाम था। इसी तरह 1 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती भी मुठभेड़ में मारा गया। इस मुठभेड़ में महिला नक्सली भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।

नक्सलियों के पास से बरामद हथियार

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को नक्सलियों के पास से एसएलआर राइफल और ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

सर्च ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा बल

सर्च ऑपरेशन के लिए E30, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 और 211 बटालियन के जवानों की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी। इसके अलावा, एसओजी नुआपाड़ा भी सर्च ऑपरेशन में शामिल था।

पहले दिन की मुठभेड़ 

सोमवार को मुठभेड़ के पहले दिन सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था। घायल जवान को गंभीर हालत में रायपुर एयरलिफ्ट किया गया, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर है।
मुठभेड़ स्थल से तीन आईईडी और एक स्वचालित राइफल भी बरामद की गई।

Leave a comment