दिल्ली से गुरुग्राम यात्रा होगी आसान, हाईवे को किया एलिवेटेड, यातायात में मिलेगी राहत

दिल्ली से गुरुग्राम यात्रा होगी आसान, हाईवे को किया एलिवेटेड, यातायात में मिलेगी राहत
Last Updated: 12 घंटा पहले

 

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इस साल के अंत तक हरियाणा का हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से भी बेहतर हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली-गुरुग्राम के बीच दिल्ली-जयपुर हाईवे को ऊंचा (एलिवेटेड) बनाया जाएगा।

Gurugram: दिल्ली से गुरुग्राम की यात्रा अब जल्द ही और भी सरल होने जा रही है। दिल्ली-गुरुग्राम के बीच दिल्ली-जयपुर हाईवे को ऊँचा किया जाएगा। इस ऊँचे हाईवे के निर्माण से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। केंद्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में जानकारी साझा की है।

इसके साथ ही, द्वारका एक्सप्रेस-वे के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली का हिस्सा बहुत जल्द पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

ट्रैफिक का दबाव कम होगा

इससे हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा और दिल्ली से गुरुग्राम का आवागमन सरल हो जाएगा। लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नितिन गडकरी ने बुधवार शाम गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा के समर्थन में भीमनगर के रामलीला ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित किया। गुड़गांव में हुई इस सभा में केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (गहरे नीले कुर्ते में) उपस्थित थे।

द्वारका एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट से घटेगा बोझ

उन्होंने बताया कि द्वारका एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक का बोझ काफी घट जाएगा। गुरुग्राम का हिस्सा तैयार हो चुका है और दिल्ली का हिस्सा जल्द ही पूरा होगा। यह प्रोजेक्ट अत्याधुनिक होगा और इसे दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रोजेक्टों में गिना जाएगा।

विदेशी भी द्वारका एक्सप्रेस-वे को देखना चाहेंगे

विदेशी लोग जब गुरुग्राम आएंगे, तो निश्चित रूप से द्वारका एक्सप्रेस-वे का नजारा देखना चाहेंगे। दिल्ली-गुरुग्राम के बीच हवा में बसें चलाने के लिए भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। उनका संकेत स्पष्ट था कि दिल्ली-गुरुग्राम के बीच हाईवे को ऊंचा बनाया जाएगा। यह मांग काफी समय से उठाई जा रही है।

एलिवेटेड योजना को जल्द मिलेगी हरी झंडी

उन्होंने बताया कि आचार संहिता के खत्म होने के बाद इस योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। गडकरी ने कहा कि वह अपने वादों को निभाते हैं और कोई भी उन्हें झूठा साबित नहीं कर सकता। एनसीआर में पिछले 10 वर्षों में हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जितने काम हुए हैं, उतना पूर्व के 50 वर्षों में भी नहीं हुआ। अब तक 65 हजार करोड़ रुपये के कार्य पूरे किए जा चुके हैं।

अंतिम 10 वर्षों में देश में उन्होंने 50 लाख करोड़ रुपये के कार्य किए हैं। दिल्ली से देहरादून की यात्रा अब केवल दो घंटे में संभव होगी। दिल्ली से अमृतसर या फिर दिल्ली से मुंबई जाना भी आसान हो जाएगा। इसके अलावा, गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा।

 

Leave a comment