लखनऊ के डालीबाग इलाके में 72 परिवारों को सरदार पटेल आवास योजना के तहत फ्लैट की चाबी सौंपी गई। सीएम योगी ने माफिया कब्जा मुक्त भूमि पर यह योजना लागू कर गरीबों को अधिकार दिलाने का संदेश दिया।
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के डालीबाग इलाके में सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के तहत निर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और 72 लाभार्थी परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी। ये फ्लैट माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए गए हैं।
सीएम योगी ने मंच से संबोधन देते हुए माफियाओं को सख्त चेतावनी दी और कहा कि किसी भी भूमि पर अगर माफिया का कब्जा होगा तो उसका यही हाल होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में अब किसी गरीब, सार्वजनिक संपत्ति या सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले माफिया बख्शे नहीं जाएंगे और सभी अवैध कब्जों को मुक्त कराया जाएगा।
सीएम योगी ने माफियाओं को दी कड़ी चेतावनी
कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में कुख्यात माफिया से खाली कराई गई जमीन पर आवास आवंटन का यह कार्यक्रम सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक संदेश है। उन्होंने कहा, "जो हमने यहां किया और प्रयागराज में पहले किया, उसका यही संदेश है कि माफिया अब नहीं चलेंगे। हर गरीब को अधिकार मिलेगा और किसी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" सीएम ने यह भी बताया कि एलडीए ने प्राइम लोकेशन में एक फ्लैट मात्र 10.70 लाख रुपये में उपलब्ध कराया है, जबकि इस जमीन की मार्केट रेट लगभग एक करोड़ है।
पूरे प्रदेश में माफिया पर नियंत्रण

सीएम योगी ने यह भी कहा कि अब जो लोग माफियाओं से सहानुभूति रखते हैं, वे अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। यह वही माफिया हैं जिन्होंने पहले अपराध और धमकियों से सरकारों को झुकाया। उन्होंने कहा कि ये लोग जातीय संघर्ष कराते थे और सत्ता में रहते हुए कानून व्यवस्था को चुनौती देते थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था मॉडल बन चुकी है और माफियाओं को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
योजना की खासियत
सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत 72 फ्लैट बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। योजना में ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर में 3 ब्लॉक बनाए गए हैं। फ्लैटों में स्वच्छ जल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था और दोपहिया वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था है। इसके अलावा बाह्य विकास कार्य जैसे सड़क और पार्क का निर्माण भी किया गया है। योजना की लोकेशन बेहद प्राइम है और बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज चौराहा मात्र पांच से दस मिनट की दूरी पर हैं।
अवैध कब्जा मुक्त कराई गई भूमि
एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर माफिया के कब्जे से अवैध भूमि को खाली कराया गया। इसी क्रम में हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार के कब्जे से जमीन मुक्त कराई गई। इसके बाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फ्लैटों का निर्माण किया गया। डालीबाग में 2,322 वर्गमीटर भूमि पर यह योजना लागू की गई।
सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के लिए 4 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। इस अवधि के दौरान लगभग 8,000 लोगों ने आवेदन किया। योजना के तहत चयनित लाभार्थियों की लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में चुने गए परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी।













