फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक थार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया और चालक को भी हिरासत में ले लिया। थार में तीन युवक सवार थे। महिला के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।
फरीदाबाद: सैनिक कॉलोनी के डीएवी स्कूल के सामने एक थार गाड़ी की जोरदार टक्कर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि युवक बुरी तरह से घायल हो गया। थाना डबुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की कार्रवाई में जुट गई। दिगंबर सिंह प्रताप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भतीजा सुमित कुमार साथ काम करने वाली सारन गांव की रहने वाली ममता देवी को लेकर बड़खल-पाली रोड स्थित वरलर वेयर इंजीनियरिंग कंपनी में काम पर जा रहा था।
थार में सवार तीनों युवकों को लिया हिरासत में
दिगंबर सिंह प्रताप ने पुलिस को बताया कि सुमित कुमार की बाइक सैनिक कॉलोनी के डीएवी स्कूल के पास पहुंची थी की उसी दौरान दूसरी ओर से आ रही एक थार गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद सुमित और ममता दोनों सड़क पर गिर पड़े। थार भी हादसे के बाद मौके पर रुक गई, जिसमें सवार तीनों युवक निचे उतर गए थे।
बता दें सड़क पर गिरने से ममता के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में ममता को जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित का अभी इलाज चल रहा है। सैनिक कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि थार गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और चालक सहित तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तथा शव का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया।