केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानि 16 जून को जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों को लेकर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। इस संबंध में गृहमंत्री की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक होगी।
Amit Shah J&K Visit: जम्मू रीजन में हाल ही में हुई आतंक की घटनाओं और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर आज यानि रविवार को गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित होने वाली है। इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें वर्तमान ख़ुफ़िया रिपोर्ट की जानकारी आईबी और रॉ चीफ केंद्रीय गृह मंत्री को देंगे।
गृहमंत्री की हाई लेवल मीटिंग
आज 16 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर होंगे। इस दौरान वहां 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान वे एक हाई लेवल बैठक (Meeting) की अध्यक्षता करेंगे।
रविवार सुबह 11 बजे नार्थ ब्लॉक में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के लेफ्टीनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख के लिए नामित हो चुके लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, CRPF के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू पुलिस के महानिदेशक RR स्वैन सहित अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद होंगे।
सुरक्षा स्थित का लेंगे जायजा
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री शाह जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों को लेकर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों को तैनात, घुसपैठ के प्रयासों, चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जा सकती है। गृह मंत्री इस बैठक में पिछले कुछ दिनों में जम्मू रीजन में आतंकी घटनाओं के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। आतंकवाद को कम करने केलिए एक इंटीग्रेटेड प्लान बन सकता है।
जम्मू में चार आतंकी हमले
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों आतंकियों ने चार दिनों में 4 हमले किए हैं। जम्मू में आतंकियों ने रियासी, कठुआ और डोडा में हमला किया था। इसी दौरान वह इलाके की शांति भंग करने के प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने कठुआ में 2 आतंकियों को मार गिराया। जांच कमेटी द्वारा बाकी आतंकियों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले 9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला बोला था। ये हमला तीर्थयात्रा पर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस 9 जून को करीब 6:15 बजे के आसपास हुआ था। जिसमें आतंकियों ने बस पर फायरिंग की थी और बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।