Gurgaon Road Accident: गुरुग्राम हाईवे पर हुआ भयंकर हादसा, पिलर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, बाइक सवार एक की मौत और चार घायल

Gurgaon Road Accident: गुरुग्राम हाईवे पर हुआ भयंकर हादसा, पिलर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, बाइक सवार एक की मौत और चार घायल
Last Updated: 04 नवंबर 2024

गुरुग्राम हाईवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा एक कार और बाइक के बीच हुई टक्कर के कारण हुआ। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

सोहना: गुरुग्राम हाईवे पर अलीपुर के समीप सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि कार और बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार जो गुरुग्राम की ओर से सोहना की तरफ आ रही थी, उसका संतुलन बिगड़ गया। इससे वह मुख्य सड़क पर लगे पिलर से टकराकर एक खंभे में जा घुसी और फिर रांग साइड से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई।

इस टक्कर के दौरान दो बाइक सवार भी हादसे में फंस गए। इनमें से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से गुरुग्राम सिविल अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने घायल लोगों की मदद की और पुलिस को घटना की सूचना दी।

हादसे में बाइक सवार की मौत

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में शुक्रवार रात एक अज्ञात वाहन ने 71 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमार जैन को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति सिर और पैर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए थे। राजकुमार जैन, जो कि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्त थे, दूध लेने के लिए नजदीकी दुकान पर गए थे। लौटते समय यह दुर्घटना हुई। उनके बेटे पारितोष जैन की शिकायत पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी वाहन चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं।

Leave a comment