Hamas New Chief: इस्माइल हानिया की मौत के बाद खालिद मेशाल बन सकते हैं हमास के नए मुखिया, कौन है खालिद मेशाल? जानिए...

Hamas New Chief: इस्माइल हानिया की मौत के बाद खालिद मेशाल बन सकते हैं हमास के नए मुखिया, कौन है खालिद मेशाल? जानिए...
Last Updated: 01 अगस्त 2024

इजरायल द्वारा बुधवार को ईरान के तेहरान में किए गए हवाई हमले में इस्माइल हानिया की मौत हो गई। इसके बाद हमास के नए चीफ को लेकर चर्चा तेज हो गई। फलस्तीनी संगठनों के विशेषज्ञ हानी अल-मसरी ने कहां कि हमास का चीफ बनने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व नेता खालिद मशाल का नाम लिस्ट में सबसे उपर हैं।

नई दिल्ली:  फलस्तीन के आतंकवादी समूह हमास के चीफ रहे इस्माइल हानिया की बीते दिन यानी बुधवार (३१ जुलाई) को इजरायल सेना द्वारा हत्या कर दी गई। बता दें इजरायल की सेना आईडीएफ (Israel-Defense-Forces) द्वारा ईरान के तेहरान में किए गए ड्रोन हवाई हमले में इस्माइल हानिया की मौत हो गई। इसके बाद हमास के नए चीफ को लेकर संगठन के सदस्य में चर्चा होने लगी हैं।

नया चीफ बनने में खालिद मशाल का नाम लिस्ट में सबसे उपर

फलस्तीन के आतंकवादी समूह हमास के चीफ रहे इस्माइल हानिया की बीते दिन इजरायल सेना द्वारा हत्या कर दी गई। इसके बाद हमास के नए चीफ को लेकर चर्चा तेज हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फलस्तीनी संगठनों के विशेषज्ञ हानी अल-मसरी ने कहां कि हमास का नया चीफ बनने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व नेता खालिद मशाल का नाम लिस्ट में सबसे उपर है। इनके अलावा हमास के शक्तिशाली व्यक्ति खलील अल-हय्या जो हानीया के बहुत ज्यादा करीबी थे, वो भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

इजराइल ने लिया बदला

जानकारी के मुताबिक दक्षिणी इजराइल पर पिछले साल 7 अक्टूबर को हिजबुल्लाह संगठन द्वारा बड़ा हमला किया गया था, जिसमे हजारो लोगों की जान चली गई थी. अब इस बड़े हमले में हानिया को मारने से  नेतन्याहू का बदला पूरा हुआ है। बता दें लगभग 10 महीने पहले गाजा में शुरू हुए युद्ध के बाद से नेतन्याहू काफी ज्यादा तनाव में थे। बता दें खालिद मेशाल को हमास का नया नेता माना जा रहा था, इसलिए इजराइल ने हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी इजरायली एजेंटों ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में उनके कार्यालय के बाहर जहर का इंजेक्शन देकर मेशाल को मारने की कोशिश की, लेकिन असफल हो गए थे।

कौन हैं खालिद मेशाल?

बता दें खालिद मेशाल 15 साल की उम्र में मुस्लिम ब्रदरहुड में शामिल हो गतये थे, उसके बाद उन्होंने अपना अधिकांश जीवन फलस्तीनी क्षेत्रों के बाहर ही बिताया है। वेस्ट बैंक के शहर रामल्लाह के पास सिलवाड में ब्रदरहुड और मेशाल ने 1980 के दशक के अंत में इजरायली कब्जे के खिलाफ पहले फलस्तीनी विद्रोह के दौरान हमास के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। बताया गया कि मेशाल कई वर्षों तक विदेश रहकर हमास के लिए पैरवी करने से पहले एक स्कूल शिक्षक बने थे, जबकि समूह के अन्य नेता लंबे समय तक केवल इजरायली जेलों में ही बंद रहे।

नया चीफ बनने में खलील अल-हय्या भी लिस्ट में शामिल

सूत्रों ने बताया कि कतर में रहने वाले वरिष्ठ हमास अधिकारी खलील अल-हय्या, जिन्होंने इजरायल के साथ अप्रत्यक्ष गाजा युद्धविराम वार्ता में हमास की ओर से  वार्ताकारों का नेतृत्व किया था, अब वह हमास का नया चीफ बनने की रेस में शामिल हैं। बता दें खलील अल-हय्या ईरान और उसके सहयोगी देशों के लोगों में पसंदीदा व्यक्ति हैं। 

 

 

 

Leave a comment