हरियाणा: PM मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी में फूकेंगे शंखनाद, दोहराएंगे 2013 का इतिहास, एम्स का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सैनिकों की धरती रेवाड़ी पर दस साल पहले किए गए चुनावी शंखनाद को पुन: दोहराने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को एम्स (Foundation stone of Rewari AIIMS) का शिलान्यास करने आ रहे है. एम्स केंद्र सरकार का ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनावों में दक्षिणी हरियाणा से लेकर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों तक जमकर फायदा मिलेगा। नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2013 में पीएम पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद देश की पहली चुनावी रैली रेवाड़ी में की थी।
रेवाड़ी एम्स प्रोजेक्ट लोकसभा चुनाव के लिए क्यों है खास?
Subkuz.com के पत्रकरों को प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स केंद्र सरकार का ऐसा प्रोजेक्ट है. जिसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में दक्षिणी हरियाणा से लेकर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों तक मिलेगा। एम्स के शिलान्यास में देरी होने के कारण सरकार को विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था।
बताया गया है कि एम्स संघर्ष समिति कई महीनों से शिलान्यास की मांग को लेकर धरना दे रही है. एम्स के शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की व उनसे एम्स के शिलान्यास की डेट मांगी थी। प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office - पीएमओ) की ओर से 16 फरवरी का दिन तय करने के बाद सीएम मनोहर लाल ने वीसी के जरिए अपने मंत्रियों को इस बात की सूचना दी।
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 16 फरवरी को एम्स का शिलान्यास करने के लिए रेवाड़ी आने की सूचना के बाद प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है. प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना के बाद भाजपा नेताओं में खलबली मच गई है क्योकि उनके दौरे के बाद लोकसभा सीटों पर उमीदवारों का नाम भी घोषित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री 16 फरवरी को रेवाड़ी में निकालेंगे रैली
Subkuz.com के पत्रकारों से विशेष बातचीत के दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि माजरा एम्स के शिलान्यास समारोह के दौरान ही प्रधानमंत्री रैली निकालेंगे जिसे "विकसित भारत विकसित हरियाणा" का नाम दिया गया है. बताया है कि प्रदेश के अंबाला और करनाल जैसे जिलों के कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए मोदी जी के दौरे को एलईडी के जरिये लाइव दिखाया जाएगा।
subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।