राजस्थान बजट 2024: 70 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, आरपीएससी और RSMSSB को लेकर किया बड़ा ऐलान, बुजुर्गों के लिए रोडवेज किराये में 50 फीसदी की छूट

राजस्थान बजट 2024: 70 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, आरपीएससी और RSMSSB को लेकर किया बड़ा ऐलान, बुजुर्गों के लिए रोडवेज किराये में 50 फीसदी की छूट
subkuz.com
Last Updated: 13 फरवरी 2024

राजस्थान बजट 2024: 70 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, आरपीएससी और RSMSSB को लेकर किया बड़ा ऐलान, बुजुर्गों के लिए रोडवेज किराये में 50 फीसदी की छूट  

Rajasthan Budget: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट में युवाओं के लिए 70 हजार भर्तियों की घोषणा की है। राजस्थान की डिप्टी चीफ मिनिस्टर (Deputy Chief Minister) दीया कुमारी ने विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया। बजट भाषण में उन्होंने 70 हजार भर्तियों का एलान किया। वहीं बुजुर्ग और महिलाओं की पेंशन में 150 रूपये बढ़ाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) भारतीयों का कैलेंडर जारी करेंगे।  इसके साथ ही जिले में रोजगार मेले और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (Skill Development Program) लगवाए जायेंगे, जिसके तहत युवाओं को एंप्लॉयबल बनाना जरूरी है।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के विकास के लिए 1500 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। अपना पहला बजट पेश कर रही डिप्टी दिया कुमारी ने कहा, आर्थिक रूप से कमजोर 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को 1000 रूपये हर साल दिए जायेंगे। आंकड़ों के अनुसार इसका लाभ क्षेत्र के 70 लाख छात्र -छात्राओं को मिलेगा और साथ ही सीमांत किसानों के बच्चों या अल्प आय वर्ग के बच्चों को KG से PG तक की शिक्षा फ्री दी जाएगी, 20 हजार प्रदेश के युवाओं को गाइड हॉस्पिटैलिटी की ट्रेनिंग भी देने की घोषणा की गई।

 

अंतरिम बजट में की गई अन्य घोषणाएं

- किसानो के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड स्किम शुरू की और 5 लाख गोपालकों को कर्ज भी दिया जायेगा।

- बजट में जयपुर मेट्रो के विस्तार की मंजूरी दी गई।

- राजस्थान के 5 लाख घरों में सोलर प्लांट भी लगवाए जायेंगे।

- बुजुर्गो को रोडवेज कराये में 30 से बढ़कर 50 फीसदी की छूट दी जाने की घोषणा की गई।

- लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी जन्म पर 1 लाख का सेविंग बॉन्ड मिलेगा। तथा प्रसव राशि भी 1000 रूपये से बढ़ाकर 6 हजार कर दी गई।

- 20 मंदिरों के विकास के लिए 315 करोड़ का बजट पास किया जायेगा।

 

 

Leave a comment