Election 2024: दिल्ली में आज I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक, ममता बनर्जी के बाद अब तमिलनाडु के सीएम स्टालिन भी नहीं होंगे बैठक में शामिल

Election 2024: दिल्ली में आज I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक, ममता बनर्जी के बाद अब तमिलनाडु के सीएम स्टालिन भी नहीं होंगे बैठक में शामिल
Last Updated: 01 जून 2024

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक की आज शनिवार (1 जून) को दिल्ली में बैठक आयोजित की जा रही है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है। वहीं, तमिल सीएम भी बैठक में नहीं होंगे शामिल।

New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें यानि अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस बीच, दिल्ली में आज 1 जून को विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक की अहम बैठक होने जा रही है। बता दें कि, यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी। INDI अलायंस की ये यह छठी बैठक होगी। इससे पहले विपक्षी दलों द्वारा I.N.D.I.A. ब्लॉक की चार बार पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में बैठक की जा चुकी है।

चुनाव नतीजों को लेकर रणनीति

लोकसभा चुनाव में सातवें और आखिरी चरण की 1 जून को वोटिंग है। मिली जानकारी के मुताबिक, I.N.D.I.A. ब्लॉक की इस बैठक में वरिष्ठ नेता चुनावों में अपने प्रदर्शन और 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक का आयोजन खड़गे के निवास पर होगा।

सीएम स्टालिन बैठक में नहीं होंगे शामिल

मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी के बाद अब तमिलनाडु के सीएम और DMK प्रमुख MK. स्टालिन भी बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह सूचना दी गई, हालांकि बैठक में नहीं आने की कोई वजह नहीं बताई गई। सीएम स्टालिन का पहले इस बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम था। लेकिन, बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अब स्टालिन की जगह द्रमुक संसदीय दल के नेता TR. बालू हिस्सा लेंगे।

बैठक में ममता बनर्जी नहीं लेंगी हिस्सा

बताया जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन ने दावा किया है कि इस बैठक के तहत उन्हें बहुमत मिलेगा और वे अपनी सरकार बनाएंगे। 1 जून को होने वाली इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम के शामिल नहीं होने पर कहा गए कि यह बैठक लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दिन निर्धारित है। इस कारण सीएम ममता बनर्जी भी बैठक में शामिल होने में असमर्थता जता चुकी हैं।

बैठक में शामिल हो सकते हैं ये नेता
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शरद पवार, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

Leave a comment