जल बजट क्या पुरे देश में पड़ेगी इसकी जरुरत?:जल बजट अपनाने वाला पहला राज्य बना केरल

जल बजट क्या पुरे देश में पड़ेगी इसकी जरुरत?:जल बजट अपनाने वाला पहला राज्य बना केरल
Last Updated: 25 अप्रैल 2023

जल बजट क्या पुरे देश में पड़ेगी इसकी जरुरत? जल बजट अपनाने वाला पहला राज्य बना केरल

जल संकट धीरे धीरे इतना गंभीर हो चूका है की हर साल पानी की कमी कई राज्यों में जीवन अस्त-व्यस्त कर देती है। कई गावों में पलायन तक होने लगतें हैं। और हर साल कई लोंगो की जान चली जाती है। लेकिन अब लगता है की इसमें सुधार होगा, केरल राज्य ने ऐसी पहल की है जिससे आनेवाले समय के लिए नई उम्मीद जगी है, ये कदम बाकी राज्यों को भी उठाना चाहिए। 

भारत में पहली बार किसी राज्य ने गर्मियों में पानी की समस्या से निपटने के लिए बजट बनाया है, इस बजट को नाम दिया गया है 'जल बजट'. इसकी काफी तारीफ़ हो रही है, जल विशेषज्ञों के मुताबिक, केरल की इस पहल से पानी की मांग और आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने में व्यापक मदद मिलेगी।

केरल सरकार के द्वारा लाया गया जल बजट देश में अब तक किसी भी राज्य सरकार द्वारा लाया गया पहला जल बजट है। ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्यों की केरल उन राज्यों में शामिल नहीं है। जहा पानी की भारी किल्लत हो, केरल में नदियों, झीलों, तालाबों और जलधाराओं की अच्छी खासी संख्या है, लेकिन फिर भी ये राज्य मानसून में अच्छी बारिश के बावजूद गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से जूझता है। केरल के ऐसे कई इलाके हैं, जहां हर साल गर्मी के दौरान पानी का संकट खड़ा हो जाता है और लोग काफी परेशानी में आ जाते हैं। 

सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जल बजट के प्रथम चरण का विवरण पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वो काफी समय से इस समस्या को फॉलो कर रहे थे। राज्य में जो पानी की उपलब्धता है उसमे कमी दिखाई दे रही है। इसलिए जल बजट बनाना जरूरी हो गया है, इसकी मदद से इस बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन का उचित इस्तेमाल हो सकेगा और इसकी बर्बादी को भी रोका जा सकेगा।

जल विशेषज्ञों ने केरल सरकार के इस पहल का स्वागत किया है। और कहा है कि इससे राज्य को पानी की मांग और आपूर्ति की पहचान करने और उसके अनुसार वितरण करने में मदद मिलेगी क्योंकि विशेषज्ञों के अनुसार असली समस्या पानी की उपलब्धता नहीं है, बल्कि उसका सही से प्रबंधन का नहीं होना है।

कई विशेषज्ञों ने ये कहा है की जल संकट वास्तव में जल की कम उपलब्धता के कारण नहीं है, बल्कि यह सही प्रबंधन की समस्या है। जल विशेषज्ञों के अनुशार, संसाधन का सही और अच्छा प्रबंधन करने के लिए आपको इसकी मात्रा निर्धारित करने और सही संचय और डिवाइडिंग की जरूरत होती है। किसी भी संसाधन के सही प्रबंधन का मूल सिद्धांत यही है। 

केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि राज्य में 44 नदियां, कई झीलें, तालाब और नहरें हैं और अच्छी बारिश के बावजूद कुछ इलाकों में गर्मियों में पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जल बजट बनाना जरूरी हो गया है। इसकी मदद से इस बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन का उचित इस्तेमाल हो सकेगा और इसकी बर्बादी को भी रोका जा सकेगा।

बाकी के राज्यों को भी इसी तरह के कदम उठाने चाहिए जिससे भविष्य में जल संकट से निपटा जा सके और इस अनमोल संसाधन का सही उपयोग हो सके। 

 

subkuz.com वर्ल्ड की पहली ऐसी हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो एक साथ 151 शहरों में लोकल न्यूज़ प्रोवाइड करता है. आप जहाँ भी रहते हों अब आप हिंदी में अपने शहर के लोकल न्यूज़ के साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लोकल ख़बरें और महत्वपूर्ण आर्टिकल्स हिंदी में पहुंचे यही हमारा मकसद है. subkuz.com की पूरी टीम आप सभी पाठको से सहयोग की उम्मीद रखती है, कृपया subkuz.com को फैलाने में सहयोग करें

Leave a comment