Kerala Wayanad Landslide: केरल वायनाड में भारी तबाही, अब तक 143 की मौत और सैकड़ों लोग लापता, सरकार ने घोषित किया दो दिन का राजकीय शोक

Kerala Wayanad Landslide: केरल वायनाड में भारी तबाही, अब तक 143 की मौत और सैकड़ों लोग लापता, सरकार ने घोषित किया दो दिन का राजकीय शोक
Last Updated: 31 जुलाई 2024

Kerala Wayanad Landslide: केरल वायनाड में भारी तबाही, अब तक 143 की मौत और सैकड़ों लोग लापता, सरकार ने घोषित किया दो दिन का राजकीय शोक

केरल में मंगलवार देर रात हुई लैंडस्लाइड की घटना के कारण 143 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोगों के लापता होने की खबर मिली हैं। इस त्रासदी का मुद्दा देश को दोनों सदनों में जोर शोर से उठाया गया। बता दें कांग्रेस सासंद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा करके घटना के बारे में जानकारी लेंगे।

वायनाड: केरल के वायनाड में मंगलवार (३० जुलाई) को हुई लैंडस्लाइड की घटना में ऊंचाई पर स्थित गांव पानी के तेज बहाव में बह गए. भूस्खलन की घटना के बाद तबाह हुए मकान, उफनती नदियां और उखड़े हुए पेड़ों के के अलावा चरों तरफ खतरे का मंजर नजर रहा है। भूस्खलन प्रभावित इलाकों में सुरक्षा टीम और सेना पहुंच चुकी है। रेस्क्यू कार्य में एनडीआरएफ समेत कई टीमें जुटी हुई हैं।

बर्बादी का मंजर काफी पीड़ादायक

सेना और सुरक्षा टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस प्राकृतिक आपदा की भीषणता का अंदाजा इस दर्दनाक मंजर को देख कर लगाया जा सकता हैं. बचावकर्मियों को नदियों और कीचड़ से लोगों के क्षत-विक्षत अंग मिल रहे हैं. अभी तक इस त्रासदी में मारे गए लोगों की सही संख्या का पता लगाना मुश्किल है। प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे रखने वाले इस पहाड़ी क्षेत्र में अब चारों तरफ बर्बादी का मंजर ही दिखाई दे रहा हैं। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री श्री पी: विजयन से बात करके हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

बता दें इस भूस्खलन में प्रभावित इलाकों में वायनाड के मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांव शामिल हैं। मंगलवार की अल सुबह पहाड़ी दरकने की घटनाएं उस समय हुई थी, जब लोग गहरी निंद्रा में शो रहे थे। दो घंटे के अंतराल में लगातार दो भूस्खलन हुए, जिसकी चपेट में आकर चार गांव पूरी तरह पानी में बह गए।

केंद्रीय मंत्री जार्ज कुरियन, राहुल गांधी और प्रियंका वायनाड के लिए रवाना

बता दें केंद्रीय राज्य मंत्री जार्ज कुरियन राहत और बचाव अभियान का नेतृत्व करने के लिए बुधवार को वायनाड पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर मंत्री अभियान में लगे राष्ट्रीय आपदा राहत बल के कर्मियों, अर्धसैनिक बलों, केरल सरकार के अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ वार्तालाप करेंगे और राहत कार्य को तेज करेंगे। मेरठ से विशेषज्ञ प्रशिक्षित कुत्ते भी वायनाड के लिए रवाना होगए हैं। इन कुत्तों की मदद से मिट्टी के नीचे दबे लोगों की खोज की जाएगी, क्योकि ये सांसों की हल्की सी गंध को भी सूंघ सकते हैं। कांग्रेस सूत्रों से पता चला हैं कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार सुबह भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र वायनाड के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना को लेकर क्या कहां?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए केरल के सीएम पिनराई विजयन से राहत कार्य को तेज करने के लिए बात की है. साथ ही हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि मोदी जी ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए दिए और घायलों को 50 हज़ार रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए घायलों को स्वस्थ होने और रेक्स्यू ऑपरेशन के सफल होने की ईश्वर से कामना की हैं।

 

 

 

Leave a comment