कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। नेलोगी क्रॉस के पास एक वैन खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कलबुर्गी: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों को गमगीन कर दिया। नेलोगी क्रॉस के पास एक तेज रफ्तार वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इस टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।
हादसा उस वक्त हुआ, जब सभी लोग धार्मिक यात्रा पर निकले थे और ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह की ओर जा रहे थे। मृतकों की पहचान वाजिद, महबूबी, प्रियंका और महबूब के रूप में हुई है। सभी लोग बागलकोट जिले के रहने वाले थे।
हादसे की जानकारी
यह भयावह दुर्घटना आज, शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे हुई, जब श्रद्धालुओं से भरी एक मैक्सीकैब (TT वैन) नेलोगी क्रॉस के पास हाईवे पर खड़ी एक लॉरी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे कुछ यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवासुलु अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नेलोगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया। हादसे की जांच जारी है।
घायलों का इलाज जारी
घटना में घायल हुए 11 लोगों को तुरंत कलबुर्गी के GIMS (गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं का यह समूह कलबुर्गी स्थित ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह की ओर जा रहा था। इस यात्रा के दौरान किसी को अंदाजा नहीं था कि उनका सफर इस कदर दुखद मोड़ ले लेगा।