Ladakh Summer Theater Festival: दिल्ली और लद्दाख में होगा 'समर थिएटर फेस्टिवल 2024' का आयोजन, पढ़ें पूरी जानकारी

Ladakh Summer Theater Festival: दिल्ली और लद्दाख में होगा 'समर थिएटर फेस्टिवल 2024' का आयोजन, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 11 मई 2024

समर थिएटर फेस्टिवल 2024 के तहत कुल 9 नाटकों की 32 प्रस्तुतियां दिल्ली में आयोजित होगी। जबकि लद्दाख में कुल पांच प्रस्तुतियों का आयोजन 26 जून से 30 जून तक किया जाएगा।

लदाख/ नई दिल्ली: साल 2024 का रानावि रंगमंडल की ओर सेसमर थिएटर फेस्टिवल' आयोजन दिल्ली और लद्दाख में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि रानावि रंगमंडल की ओर से आयोजितग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह' में 9 नाटकों की 37 प्रस्तुतियां का आयोजन किया जाएगा। जिसमे से हो 32 प्रस्तुतियां दिल्ली में और पांच प्रस्तुतियां लद्दाख में आयोजित होगी। लद्दाख में 26 जून से 30 जून तक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि रंगमंडल लद्दाख में पहली बार अपना यह महत्वपूर्ण फ़ेस्टिवल आयोजित कर रहा है. दिल्ली में इस फेस्टिवल की शुरुआत 23 मई से की जाएगी।

दिल्ली में 23 मई को आयोजित होगा फेस्टिवल

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, रंगमण्ड की ओर सेसमर थिएटर फेस्टिवल' के तहत किए जाने वाले नाटकों की शुरुआत‌ - 23 मई को दिल्ली में बहुचर्चित नाटकताजमहल का टेंडर' से की जाएगी। बता दे कि रानावि रंगमंडल की यह नाट्य प्रस्तुति अपने 25 साल पुरे कर चुकी है. इस नाटक रंगमंडल को चितरंजन कुमार त्रिपाठी जी ने निर्देशित किया है. बताया कि भारतीय रंगमंच की जीवित किंवदन्ती, पद्मश्री रामगोपाल कुमार बजाज के द्वारा निर्देशित नाटकअंधायुग' की भी प्रस्तुति दी जाएगी। 

इन नाटकों का होगा मंचन

अधिकारी ने बताया की महोत्सव में भारती शर्मा द्वारा निर्देशित नाटकखूब लड़ी मर्दानी', प्रो. विदुषी ऋता कुमारी गांगुली की ओर निर्देशित नाटकअभिज्ञानशाकुंतलम', प्रो. देवेंद्र राज अंकुर के द्वारा निर्देशितबंद गली का आखरी मकान', श्री अजय कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशितमाई री मैं का से कहूं', प्रो. रामगोपाल कुमार बजाज द्वारा निर्देशितलैला मजनूं', स्व. उषा कुमारी गांगुली की ओर से निर्देशितबायेन' और श्री राजेश कुमार सिंह के द्वारा निर्देशित अतिप्रशंसित संगीतमय नाट्य प्रस्तुतिबाबूजी' का मंचन करके दर्शकों का मनोरंजन किया जाएगा।

Leave a comment
 

Latest News