PCS Transfer: यूपी सरकार ने पीसीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर, संगीता पांडेय बनीं लखनऊ की नई उपजिलाधिकारी, देखें पूरी लिस्ट

PCS Transfer: यूपी सरकार ने पीसीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर, संगीता पांडेय बनीं लखनऊ की नई उपजिलाधिकारी, देखें पूरी लिस्ट
Last Updated: 03 अगस्त 2024

यूपी में कुछ दिन पहले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। अब सरकार ने पीसीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। संगीता पांडेय को लखनऊ के उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी सी गई हैं। वहीं विपिन कुमार एसडीएम एटा नियुक्त हुए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीतें दिनों कई आईएएस (Indian Administrator Service) और आईपीएस (Indian Police Service) ऑफिसर के तबादले होने के बाद अब पीसीएस (Provincial Civil Services) अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई हैं। बताया गया है कि संगीता पांडेय को लखनऊ के उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं विपिन कुमार को एटा का एसडीएम (सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट) बनाया गया हैं।

बता दें इनके अलावा अंशुमान सिंह को गौतमबुद्ध नगर का उपजिलाधिकारी/राजस्व रिकवरी अधिकारी बनाया गया हैं। अंजली गंगवार को कासगंज की एसडीएम  नियुक्त किया गया हैं। निखिल राजपूत को औरैया के नए एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

नौ पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ तबादला 

उत्तर प्रदेश में नौ पुलिस उपाधीक्षकों का शुक्रवार ( अगस्त) को तबादला किया गया। तबादला सूची के मुताबिक अनिल कुमार तृतीय को अलीगढ़ से गाजीपुर, संजीव कुमार सैनी को शामली से बदायूं, श्रीयश कुमार त्रिपाठी को हमीरपुर से अयोध्या, प्रभात कुमार त्रिपाठी को अलीगढ़ से एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ भेजा गया हैं।

बताया गे हैं कि कुंवर प्रभात सिंह का बस्ती से वाराणसी, संतोष कुमार सिंह का मैनपुरी से बस्ती, सत्य प्रकाश शर्मा का आगरा से मैनपुरी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी का बरेली से बस्ती और श्यामजीत प्रमिला सिंह का वाराणसी से प्रयागराज कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है। बता दें प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के इन अधिकारियों की तबादला नियुक्ति का आदेश डीजीपी (Director-General of Police) मुख्यालय की ओर से जारी किए गए हैं।

अलीगढ़ नगर आयुक्त का भी किया ट्रांसफर

बता दें अलीगढ़ में नगर आयुक्त का ट्रांसफर बीती रात को किया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात नगर आयुक्त अमित कुमार आसेरी का स्थानांतरण करके उन्हें पीडब्ल्यूडी विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।जानकारी के मुताबिक दो-तीन दिन पहले शहर विधायक मुक्ता कुमारी राजा ने मुख्यमंत्री योगी जी से मुलाकात करके शिकायत की थी कि नगर निगम के अधिकारी किसी भी व्यक्ति की शिकायत नहीं सुनते। जनता उनसे बहुत परेशान है। इसके चलते ही लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को शहर विधानसभा क्षेत्र से कम वोट प्राप्त हुए।

 

Leave a comment
 

Latest News