Columbus

Aunta-Simaria Six Lane Bridge: पीएम मोदी 22 अगस्त को करेंगे उद्घाटन, 2017 में रखी थी आधारशिला

Aunta-Simaria Six Lane Bridge: पीएम मोदी 22 अगस्त को करेंगे उद्घाटन, 2017 में रखी थी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त 2025 को बिहार को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। अपने बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल (Aunta-Simaria Six Lane Bridge) का उद्घाटन करेंगे। 

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के दौरे पर रहेंगे, जहां उनका कार्यक्रम बेहद अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी सबसे पहले गया पहुंचेंगे और बोधगया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे राज्य को लगभग 1675 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

गया के बाद प्रधानमंत्री करीब 15 मिनट के लिए बेगूसराय भी जाएंगे। यहां वे मोकामा में गंगा नदी पर तैयार हुए औंटा-सिमरिया सिक्स लाइन पुल का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस पुल के शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और भी सुगम हो जाएगा तथा औद्योगिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

1871 करोड़ की लागत से बना 6 लेन पुल

यह पुल मोकामा-पटना-बेगूसराय मार्ग पर गंगा नदी के ऊपर बनाया गया है। लगभग 8 किलोमीटर लंबा यह पुल 1871 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। नए पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम होगा। इससे न केवल स्थानीय यातायात पर दबाव कम होगा बल्कि औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बोधगया पहुंचेंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और लगभग 1675 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी करीब 15 मिनट के लिए बेगूसराय आएंगे और यहां औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, वे बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन सड़क का भी उद्घाटन करेंगे, जिसकी लंबाई 44.60 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर 1899 करोड़ रुपये की लागत आई है।

राजेंद्र सेतु पर दबाव के कारण बनी जरूरत

  • गंगा नदी पर पहले से बना राजेंद्र सेतु अब जर्जर स्थिति में है।
  • इसका शिलान्यास 1956 में प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया था।
  • उद्घाटन 1959 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था।
  • उस समय बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्णा सिंह मौजूद थे।

66 साल बाद अब इस पुल के समानांतर एक आधुनिक 6 लेन पुल तैयार हुआ है। राजेंद्र सेतु पर भारी वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण यातायात में दिक्कतें आ रही थीं, जिसके चलते नए पुल का निर्माण जरूरी हो गया था।

पीएम मोदी ने किया था विशेष पैकेज का वादा

साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की थी। इसी पैकेज के तहत औंटा घाट और सिमरिया के बीच नए 6 लेन पुल का निर्माण शामिल किया गया था। 2017 में पीएम मोदी ने मोकामा में आयोजित एक कार्यक्रम में इस पुल की आधारशिला रखी थी। अब 2025 में इसका उद्घाटन करके बिहार के विकास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने हाल ही में बेगूसराय में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार, बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a comment