राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी पर चुनाव आयोग का एक्शन, बैग भी हुआ चेक

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी पर चुनाव आयोग का एक्शन, बैग भी हुआ चेक
Last Updated: 16 नवंबर 2024

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में कांग्रेस नेता खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अधिकारी हेलीकॉप्टर और उनके बैग का निरीक्षण कर रहे हैं। 

Rahul Gandhi: आंध्र प्रदेश के अमरावती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की जांच की और उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। यह जांच महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच हुई। विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने इस कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस की शिकायत और चुनाव आयोग की कार्रवाई

कांग्रेस ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से झारखंड में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने की शिकायत की थी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई, जिससे जनसभाओं में देरी हुई या वे रद्द हो गईं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से समान अवसर सुनिश्चित करने की मांग की। इसके बाद आयोग के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली और एक वीडियो में यह प्रक्रिया रिकॉर्ड हुई, जिसमें राहुल गांधी पार्टी नेताओं के साथ खड़े हुए नजर आए।

विपक्ष का विरोध और भाजपा का बचाव

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने इस जांच को लेकर सवाल उठाए और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेताओं की भी इसी तरह जांच की जा सकती है। भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग की कार्रवाई का बचाव करते हुए इसे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक बताया। हाल ही में चुनाव आयोग ने एनडीए नेताओं, जैसे अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैगों की भी जांच की थी।

Leave a comment