Rajasthan: झुंझुनू HCL खदान में फंसे 14 लोग, 11 घंटे का का चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सभी लोगों को सकुशल निकाला बाहर

Rajasthan: झुंझुनू HCL खदान में फंसे 14 लोग, 11 घंटे का का चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सभी लोगों को सकुशल निकाला बाहर
Last Updated: 15 मई 2024

राजस्थान के झुंझुनू जिले में मंगलवार की रात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान (Kolihan Mine) में अचानक लिफ्ट की रस्सी टूटने से 14 अधिकारी वहीं फंस गए। जिनको आज रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

HCL Mine Accident: झुंझुनू जिले में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान (Kolihan Mine) में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। खदान में बनी लिफ्ट की अचानक रस्सी टूट जाने से लिफ्ट करीब 1875 फीट नीचे खदान में जा गिरी। इस हादसे में लगभग 13 से 14 लोग फंस गए थे। सूचना पाकर पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंच गई थी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक हादसे में फंसे सभी 14 लोगों को रेस्क्यू के जरिए अब सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू

यह घटना मंगलवार (14 मई) रात को घटित हुई थी। जिसमें HCL के 14 अधिकार फंस गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात की गई थी। खदान से रेस्क्यू किए जाने के बाद अधिकारीयों को तुरंत डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि खदान के अंदर फंसे लोगों में ज्यादातर HCL कर्मी थे।

जानकारी मिलते ही SDRF की टीम मंगलवार देर रात ही खेतड़ी कोलिहान खदान के पास पहुंच गई थी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। जिसके तहत आधा दर्जन एंबुलेंस को तैनात की गई थी।

खदान में फंसे लोग

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, लिफ्ट को सपोर्ट करने वाली रस्सी टूटने से अचानक यह हादसा हुआ था। खदान के अंदर फंसे अधिकारियों में KCC यूनिट (Khetri Copper Complex Unit) चीफ GD गुप्ता, दिल्ली से आए मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के DG मैनेजर AK शर्मा शामिल थे।

इनके आलावा खदान में फंसे अन्य लोगों में पत्रकार विकास पारीक, विनोद सिंह शेखावत, AK बैरा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, करण सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम भागीरथ शामिल थे। जिनको सुरक्षित बाहर निकाला गया।

 

Leave a comment
 

Latest News