Rajasthan: बाड़मेर में पीएम मोदी की रैली में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह भाजपा में हुए शामिल

Rajasthan: बाड़मेर में पीएम मोदी की रैली में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह भाजपा में हुए शामिल
Last Updated: 13 अप्रैल 2024

कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह 6 साल बाद शुक्रवार (12 अप्रैल) को भाजपा में शामिल हो गए। बाड़मेर में PM मोदी की रैली के मंच पर भाजपा की ओर से उन्हें दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

बाड़मेर न्यूज़: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस में 6 साल से रहे दिग्गज नेता पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने मानवेंद्र सिंह जसोल की भाजपा में घर वापसी कराई।

मानवेंद्र सिंह को दुपट्टा पहनाकर दिलाई सदस्यता

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच पीएम मोदी रैली मंच पर मौजूद पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पोकरण विधायक मंहत प्रतापपुरी, प्रभारी शंकर सिंह राजपुरोहित, कैलाश चौधरी सहित भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेसी नेता मानवेंद्र सिंह जसोल को दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

पीएम मोदी ने मानवेंद्र सिंह की पूछी तबियत

बता दें कि जनवरी माह से ही मानवेंद्र सिंह के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई थी। जानकारी के अनुसार, हाल ही में सड़क हादसे में मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का निधन हो गया था, जबकि मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे हादसे में घायल हो गए थे। हालांकि, मानवेंद्र सिंह अब एकदम स्वस्थ हैं। बताया जा रहा है कि इस बीच उनकी पिछले कई दिनों से भाजपा नेताओं के साथ लगातार बातचीत जारी थी। वहीं, शुक्रवार (12 अप्रैल) को पीएम मोदी के दौरे के दौरान मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। मानवेंद्र सिंह के अलावा भाजपा में पूर्व विधायक तरुणराय कागा का भी स्वागत किया गया है।

मानवेंद्र का सियासी इतिहास

subkuz.com को मिले सूत्रों के मुताबिक, 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मानवेंद्र सिंह विधायक बने, लेकिन 2014 में जब पिता जसवंत सिंह जसोल का भाजपा ने टिकट काट दिया तो पार्टी से उनकेसंबंध खराब होने लगे। इसके बाद मानवेंद्र सिंह ने 2018 में रैली के दौरान भाजपा का हाथ छोड़ कांग्रेस का दामन थामा और कांग्रेसी उम्मीदवार के रुप में उन्होंने झालरापाटन से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सामने चुनाव लड़ा।

Leave a comment