होली की छुट्टियों में गंगटोक जाते समय IIT धनबाद के 10 छात्रों की बस लाचुंग में 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। ड्राइवर समेत सभी घायल हुए, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।
Jharkhand: शनिवार रात सिक्किम के मंगन जिले में IIT (ISM) धनबाद के 10 छात्र बस हादसे में घायल हो गए। हादसा रात करीब 9:30 बजे पाखशेप जंगल क्षेत्र के पास हुआ, जब लाचुंग से गंगटोक जा रही एक टूरिस्ट बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से फिसलकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
सभी छात्र सुरक्षित, कुछ को हल्की चोटें
बस में IIT धनबाद के छह छात्र और चार छात्राएं सवार थे। हादसे में चालक समेत सभी घायल हो गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुआ। घायलों में से तीन छात्रों को गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी छात्रों का इलाज मंगन जिला अस्पताल में हुआ। सभी अब सुरक्षित हैं और जल्द धनबाद लौटेंगे।
होली की छुट्टी में घूमने निकले थे छात्र
ये सभी छात्र एमबीए फर्स्ट ईयर के हैं और होली की छुट्टियों में घूमने के लिए सिक्किम गए थे। संस्थान के सीनियर सिक्योरिटी इंचार्ज राम मनोहर कुमार ने बताया कि सभी छात्रों से संपर्क हो चुका है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। सोमवार तक सभी छात्रों के धनबाद लौटने की उम्मीद है।
धनबाद: अपार्टमेंट के गार्ड की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत
श्रीगणेशा अपार्टमेंट में संदिग्ध हालात में मिली लाश
धनबाद के बारामुड़ी इलाके में स्थित श्रीगणेशा अपार्टमेंट में तैनात 45 वर्षीय सुरक्षा गार्ड योगेश पासवान की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार रात जब अन्य गार्ड ड्यूटी पर आए, तो अपार्टमेंट परिसर की लाइट बंद मिली। जब उन्होंने गार्ड को जगाने की कोशिश की, तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। इसके बाद स्थानीय लोगों और परिवार वालों को सूचना दी गई।
मुआवजे को लेकर स्वजनों ने किया हंगामा
रविवार सुबह मृतक के स्वजन मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे। उन्होंने अपार्टमेंट के निवासियों से 5 लाख रुपये की मांग की। हालांकि, निवासियों ने इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जताई और 1.5 लाख रुपये तक सहायता देने की बात कही, लेकिन स्वजन इस पर सहमत नहीं हुए।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास कर रही है। हालांकि, योगेश पासवान की मौत किन कारणों से हुई, इस पर कोई भी स्पष्ट रूप से कुछ कहने को तैयार नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।