सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानि शुक्रवार को अंबेडकरनगर के डाढ़ी का मैदान, कटेहरी में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद, मझवां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या के लिए चंदईपुर में दूसरी जनसभा होगी।
CM Yogi: सीएम योगी शुक्रवार और शनिवार को उपचुनाव वाली सीटों पर प्रचार के लिए दो दिन मथेंगे। शुक्रवार को वह दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पहली जनसभा अंबेडकरनगर के कटेहरी में होगी, जहां वह भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के लिए वोट मांगेंगे। इसके बाद, मझवां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या के समर्थन में चंदईपुर में दूसरी जनसभा होगी। मुख्यमंत्री ने 10 नवंबर को भी इन दोनों क्षेत्रों में जनसभा की थी और अब फिर से भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे।
मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार, 16 नवंबर को फूलपुर और खैर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल हैं, जबकि खैर से सुरेंद्र दिलेर मैदान में हैं। योगी उसी दिन कानपुर के सीसामऊ और गाजियाबाद में रोड शो भी करेंगे, जहां भाजपा के सुरेश अवस्थी और संजीव शर्मा उम्मीदवार हैं।
हिंदुत्व एजेंडे को और मजबूत करेगी भाजपा
गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार की अध्यक्षता में संघ और भाजपा नेताओं की समन्वय बैठक हुई। इस बैठक में उपचुनाव की तैयारियों और राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। संघ ने विपक्ष के पीडीए गठबंधन के खिलाफ हिंदुत्व एजेंडे को और सशक्त बनाने का निर्णय लिया।
संघ की पूरी ताकत मुख्य संघर्ष सीटों पर
संघ, लोकसभा चुनाव में पिछड़े और दलित जातियों में सेंधमारी के लिए चिंतित है। मोहनलालगंज में हुई बैठक में संघ ने मुख्य संघर्ष सीटों—करहल, कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी पर अपनी पूरी ताकत झोंकने का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का हिंदुत्व को बढ़ावा
संघ के हिंदुत्व एजेंडे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। बैठक में सरकार और संगठन के बीच तालमेल की अहमियत को भी लेकर चर्चा की गई, ताकि मीडिया में भिन्न सुरों को रोका जा सके।