वाराणसी में बड़ा हादसा, बेसमेंट की खुदाई के दौरान 11 मजदूर दबे, एक की मौत

वाराणसी में बड़ा हादसा, बेसमेंट की खुदाई के दौरान 11 मजदूर दबे, एक की मौत
Last Updated: 06 नवंबर 2024

वाराणसी में एक निर्माण स्थल पर बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 11 मजदूर दब गए। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है, लेकिन एक मजदूर की मौत हो गई। बाकी मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

UP News: भेलूपुर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। निर्माणाधीन होटल के बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी का बड़ा टुकड़ा गिरने से करीब 11 मजदूर दब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से स्थानीय लोगों ने मजदूरों को बाहर निकाला। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।

भेलूपुर में होटल निर्माण स्थल पर हादसा

भेलूपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निर्माणाधीन होटल के बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी का एक बड़ा टुकड़ा गिरने से करीब 11 मजदूर दब गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए मजदूरों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां बबलू नामक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, मुन्नीलाल (45) और प्रकाश (25) गंभीर रूप से घायल हैं।

मजदूरों का आरोप

मज़दूरों ने बताया कि मृतक मज़दूर बबलू अदलहाट का रहने वाला था और उसकी शादी दो साल पहले ही हुई थी। निर्माणाधीन होटल में काम कर रहे अन्य मज़दूर मिर्जापुर के आस-पास के निवासी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वीडीए और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मज़दूरों का आरोप है कि होटल मालिक ने मना करने के बावजूद उन्हें बेसमेंट में काम करने के लिए भेजा।

पुलिस अधिकारी मज़दूरों के साथ बातचीत कर रहे हैं। भेलूपुर थानाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हम तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है।

 

Leave a comment